राजनांदगांव: राजनांदगांव नगर पालिका निगम के वार्ड 17 में उपचुनाव होना है. यह सीट पूर्व महापौर शोभा सोनी (Rajnandgaon Municipal Corporation) के निधन के बाद खाली हुई है. शोभा सोनी पार्षद पद के लिए यहां से बीजेपी की सीट से जीत कर आई थी. उनका निधन सिंतबर 2020 में कोविड-19 के कारण हो गया था. भाजपा और कांग्रेस जीत को लेकर अपने अपने दावे पेश कर रहे हैं.
पूर्व महापौर शोभा सोनी (Rajnandgaon Municipal Corporation) के निधन के बाद वार्ड 17 की सीट खाली हुई थी. भाजपा की शोभा सोनी यहां से पार्षद चुनी गई थी. उनके निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है. जिसमें भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. बीजेपी जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव (BJP District President Madhusudan Yadav) का आरोप है कि कांग्रेस सत्ता और पैसे का दुरुपयोग कर रही है और पार्षद पद के चुनाव के लिए पूरी ताकत लगा रही है. कांग्रेस के धनबल को भाजपा के कार्यकर्ता तोडे़ेगे और निश्चित ही एक बार फिर वार्ड 17 में बीजेपी प्रत्याशी सरिता सिन्हा जीतेगी.