छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव नगर पालिका निगम में कांग्रेस और बीजेपी ने किया जीत का दावा - BJP Congress claimed victory from Ward

राजनांदगांव नगर पालिका निगम (Rajnandgaon Municipal Corporation) के वार्ड 17 में उपचुनाव होना है. यह सीट पूर्व महापौर शोभा सोनी (Rajnandgaon Municipal Corporation) के निधन के बाद खाली हुई है. वहीं इस सीट से भाजपा और कांग्रेस जीत को लेकर अपने अपने दावे कर रही हैं.

Rajnandgaon Municipal Corporation
राजनांदगांव नगर पालिका निगम

By

Published : Dec 9, 2021, 5:39 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 6:33 PM IST

राजनांदगांव: राजनांदगांव नगर पालिका निगम के वार्ड 17 में उपचुनाव होना है. यह सीट पूर्व महापौर शोभा सोनी (Rajnandgaon Municipal Corporation) के निधन के बाद खाली हुई है. शोभा सोनी पार्षद पद के लिए यहां से बीजेपी की सीट से जीत कर आई थी. उनका निधन सिंतबर 2020 में कोविड-19 के कारण हो गया था. भाजपा और कांग्रेस जीत को लेकर अपने अपने दावे पेश कर रहे हैं.

कांग्रेस और बीजेपी ने किया जीत का दावा

पूर्व महापौर शोभा सोनी (Rajnandgaon Municipal Corporation) के निधन के बाद वार्ड 17 की सीट खाली हुई थी. भाजपा की शोभा सोनी यहां से पार्षद चुनी गई थी. उनके निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है. जिसमें भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. बीजेपी जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव (BJP District President Madhusudan Yadav) का आरोप है कि कांग्रेस सत्ता और पैसे का दुरुपयोग कर रही है और पार्षद पद के चुनाव के लिए पूरी ताकत लगा रही है. कांग्रेस के धनबल को भाजपा के कार्यकर्ता तोडे़ेगे और निश्चित ही एक बार फिर वार्ड 17 में बीजेपी प्रत्याशी सरिता सिन्हा जीतेगी.

Chhattisgarh municipal elections 2021: भैरमगढ़ और भोपालपटनम नगर पंचायत चुनाव 2021 में 67 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव

वहीं भाजपा के आरोप को सीधे-सीधे निराधार बताते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हम विकास के कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएंगे और निश्चित ही कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रकला देवांगन (Congress candidate Chandrakala Devangan) इस वार्ड से जीत हासिल करेगी. प्रदेश सरकार ने लोगों के बीच काम किया है. नगरी प्रशासन में भी प्रदेश सरकार की छवि बहुत अच्छी है. निश्चित ही इस उपचुनाव में कांग्रेस की जीत होगी और कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं और वार्ड में लगातार प्रचार किया जा रहा है.

बहरहाल अब देखना होगा कि 20 दिसंबर को मतदान और 23 दिसंबर को परिणाम किसके पक्ष में आता है. सत्ता की चाबी किसके हाथ लगती है.

Last Updated : Dec 9, 2021, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details