BJP Candidate List In Rajnandgaon: राजनांदगांव से चौथी बार चुनाव लड़ेंगे रमन सिंह, डोंगरगढ़ से विनोद खांडेकर, डोंगरगांव से भरत लाल वर्मा
BJP Candidate List In rajnandgaon राजनांदगांव की बची हुई तीनों सीटों पर भाजपा ने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. रमन सिंह को फिर से चुनाव लड़ने का मौका मिला हैं. डोंगरगांव से भरत लाल वर्मा नए कैंडिडेट है. Chhattisgarh Election 2023
राजनांदगांव:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें राजनांदगांव जिले के बचे हुए तीन विधानसभा सीटों में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हुई है. राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, डोंगरगढ़ से पूर्व विधायक विनोद खांडेकर और डोंगरगांव से भाजपा के वरिष्ठ नेता भरत लाल वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है.
चौथी बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे पूर्व सीएम: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह को पार्टी ने फिर एक बार राजनांदगांव विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है. रमन सिंह राजनांदगांव जिले से पांच बार चुनाव लड़ चुके हैं जिसमें एक बार डोंगरगांव से उपचुनाव और तीन बार राजनांदगांव विधानसभा सीट से 2008, 2013,2018 में चुनाव लड़े.पूर्व मुख्यमंत्री चौथी बार राजनांदगांव विधानसभा सीट से प्रत्याशी बने हैं. 15 सालों तक छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री रहे. वर्तमान में वह राजनांदगांव विधायक और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं.
डोंगरगढ़ विधानसभा से विनोद खांडेकर को टिकट: भाजपा के वरिष्ठ नेता और डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक विनोद खांडेकर को एक बार फिर पार्टी ने मौका दिया है. डोंगरगढ़ विधानसभा सीट एससी आरक्षित सीट है. विनोद खांडेकर सन 2003 में डोंगरगढ़ से विधायक थे इसके साथ ही कई पदों पर भाजपा के वह रह चुके हैं. वर्तमान में वह भाजपा के भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य हैं और भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं.
डोंगरगांव विधानसभा से भरत लाल वर्मा प्रत्याशी: भाजपा के वरिष्ठ नेता और सक्रिय सदस्य भरत वर्मा को भाजपा ने डोंगरगांव विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. भरत लाल वर्मा को पहली बार भाजपा ने विधानसभा का प्रत्याशी बनाया है. भरत वर्मा भाजपा में सक्रिय रहे हैं. पूर्व में वह राजनांदगांव जिला पंचायत के अध्यक्ष भी रहे हैं और संगठन में कई पदों में रहने के साथ ही वर्तमान में वह भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष है.डोंगरगांव से भाजपा प्रत्याशी बनने पर भरत लाल वर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए संगठन का धन्यवाद दिया. इसके साथ ही जनहित और भाजपा के विकास के मुद्दे को लेकर चुनावी मैदान पर उतरने की बात कही है.
अविभजित राजनांदगांव जिले में 6 विधानसभा सीटे आती है. जिनमें भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में तीन विधानसभा सीटों प्रत्याशी उतार दिए थे. जिसमें मोहला मानपुर विधानसभा संजीव शाह, खुज्जी विधानसभा गीता घासी साहू, खैरागढ़ विक्रांत सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया था. सोमवार को 64 सीटों पर नामों की घोषणा हुई. जिससे बची हुई तीन सीटों पर कैंडिडेट उतारे गए.