राजनांदगांव: जिले के अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम पंचायत रंगकठेरा के गांव जरहाटोल में बड़ी संख्या में दुर्लभ पक्षीयों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जरहाटोल गांव के एक खेत में जहरीले पानी पीने से बड़ी संख्या में दुर्लभ पक्षी तोता, गौरैया, कौआ की मौत (birds died due to drinking poisonous water) हो गई है. एक साथ सैकड़ों पक्षियों की दर्दनाक मौत की सूचना से वन विभाग में हड़कंप मच गया. मौके पर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के रेंज ऑफिसर से लेकर डीएफओ कार्यालय राजनांदगांव की टीम मामले की सघन जांच के लिए पहुंची है और जांच की जा रही है.
पक्षियों की मौत की क्या है वजह: रंगकठेरा ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम जरहाटोला में एक किसान के खेत में जहरीली पदार्थ का अत्यधिक छिड़काव कर दिया गया. जिसका खामियाजा प्यासे पक्षियों को अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी. खेत में पानी पीने के लिए तोता, कौआ, गौरैया जैसे दुर्लभ पक्षियों का जमावड़ा रहता है. लेकिन इस बार खेत में जहरीली पदार्थ का छिड़काव करने के चलते जहरीला पानी पीने से खेत में ही बड़ी संख्या में पक्षियों की दर्दनाक मौत (birds died due to drinking poisonous water) हो गई.