छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, रिश्तेदार घायल - साथ में मौजूद रिस्तेदार घायल

सोमवार सुबह को अर्जुनी गांव में एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं साथ में मौजूद रिश्तेदार को मामूली चोट आई है.

bike-rider-dies-in-road-accident-in-rajnadgaon
एक बाइक सवार की मौत

By

Published : Apr 13, 2020, 9:18 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 9:26 PM IST

राजनांदगांव:डोंगरगांव में बगैर अनुमति के धड़ल्ले से लोग बाइक दौड़ा रहे हैं, जबकि देशभर में लॉकडाउन है. इधर सोमवार सुबह अर्जुनी गांव में एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई.

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

जानकारी के मुताबिक, सुबह सुनील सिन्हा नाम का युवक अपनी बाइक से रिश्तेदार को छोड़ने उसके गांव कोकपुर जा रहा था. इस दौरान बाइक अर्जुनी में बस स्टैंड के पास मालवाहक गाड़ी से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रिश्तेदार सरिता सिन्हा को साधारण चोटें आई हैं, जिसका इलाज डोंगरगांव अस्पताल में जारी है.

पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंपा शव

बता दें कि इलाके में लॉकडाउन के बाद भी सुबह 3-4 बजे बाइक सवारों का आना-जाना जारी रहता है. बहरहाल हादसे के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है, साथ ही लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई है.

Last Updated : Apr 13, 2020, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details