Bhupesh Baghel targets Modi and Assam CM मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव में किया रोड शो, पीएम मोदी और असम सीएम पर साधा निशाना - Bhupesh Baghel attack on Assam CM
Bhupesh Baghel targets Modi and Assam CM राजनांदगांव में भूपेश बघेल ने असम सीएम के नक्सलियों से साठगांठ वाले बयान को लेकर हमला बोला. सीएम ने पीएम मोदी की मानसिकता पर भी सवाल उठाए.
राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव में कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन के समर्थन में रोड शो किया.सीएम की रैली शहर के अलग अलग रोड से होते हुए निकली. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी पर कार्यकर्ता मौजूद रहे. रोड शो के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने असम सीएम और पीएम मोदी को जमकर घेरा.
मणिपुर के बारे में बताए सरमा: असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के कांग्रेस और नक्सलियों के साठगांठ के आरोपों पर भूपेश बघेल ने कहा कि वह पहले मणिपुर को देख लें. छत्तीसगढ़ में नक्सली तो पीछे चले गए हैं. सीएम ने कहा कि रमन सिंह के राज में नक्सली रायपुर में मंत्रियों के बंगले तक पहुंच जाते थे. लेकिन अब ऐसी हालत छत्तीसगढ़ में नहीं हैं. मानपुर में हेलीपैड में असम के मुख्यमंत्री से मुलाकात को लेकर सीएम ने कहा कि हेलीपैड में हेलीकॉप्टर का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान उनसे मुलाकात हुई. दुआ सलाम किया गया.
सेवन सिस्टर के हेड बनते हैं, चार महीने से मणिपुर में आग लगी हुई हैं, पहले उसे बुझाने का काम करें- भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़
बस्तर के लिए पीएम मोदी का तय नहीं हुआ मास्टर प्लान: भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव के लिए सिर्फ चार दिन बचे हैं लेकिन अब तक पीएम मोदी और भाजपा छत्तीसगढ़ और बस्तर की जनता के लिए मास्टर प्लान नहीं बता पाई हैं.
5 साल पहले डबल इंजन की सरकार थी तो आपने क्या किया तो आप मानसिक रूप से मान चुके हैं कि छत्तीसगढ़ में भाजपा बुरी तरीके से हार रहे हैं- भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़
प्रथम चरण के 20 सीटों में चुनाव को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पिछली बार 17 सीट जीते थे. इस बार उससे भी आगे जाएंगे. इस समय उसे भी आगे जाएंगे और अधिक जीतेंगे.
राजनांदगांव विधानसभा सीट हाई प्रोफाइल सीट है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भाजपा से चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं कांग्रेस से मुख्यमंत्री के करीबी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन को राजनांदगांव विधानसभा के प्रत्याशी बनाया गया है. चुनाव प्रचार के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव पहुंचे और शहर के गंज चौक स्थित बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना कर रोड शो की शुरुआत की. शहर के भारत माता चौक,मानव मंदिर चौक,महावीर चौक होते हुए यह रोड शो चिखली प्यारेलाल चौक पहुंची. जिसके बाद सीएम ने सभा को संबोधित किया.