राजनांदगांव:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने खैरागढ़ महोत्सव का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने करोड़ों रुपयों के विकासकार्यों की सौगात भी खैरागढ़ को दी. महोत्सव का शुभारंभ रंगारंग तरीके से हुआ. प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर कविता कृष्णमूर्ति ने अपनी गायिकी से समां बांधा. 27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले इस महोत्सव में देश के ख्याति प्राप्त संगीतज्ञ और अन्य कला में निपुण कलाकारों का जमघट लगा है. छत्तीसगढ़ के कलाकार भी महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देंगे. (Bhupesh Baghel inaugurated Khairagarh Festival )
खैरागढ़ महोत्सव का शुभारंभ: भूपेश बघेल ने खैरागढ़ महोत्सव का शुभारंभ किया. साथ ही खैरागढ़ महोत्सव के मंच से ही खैरागढ़ ब्लॉक के लिए 6.51 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी. जिसमें 182 कार्य स्वीकृत हैं. बघेल ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 'स्वामी आत्मानंद स्कूल सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है. जिससे गरीब बच्चों को इंग्लिश मीडियम में पढ़ने का लाभ मिल रहा है. ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि किसी सरकारी स्कूल में एडमिशन के लिए लोगों की भीड़ लग रही है'.
जनजातीय साहित्य महोत्सव : सीएम भूपेश बघेल ने किया आदिवासी नृत्य