छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव : कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू ने भरा नामांकन, कहा- 'राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों को जनता के बीच ले जाएंगे' - कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू

राजनांदगांव सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कहा कि, 'राजनांदगांव में विकास का मुद्दा गंभीर है, इसे वे जनता के बीच रखेंगे और चुनाव में अपने लिए समर्थन मांगेंगे'.

भोलाराम साहू, कांग्रेस प्रत्याशी

By

Published : Mar 25, 2019, 7:30 PM IST

राजनांदगांव : लोकसभा चुनाव 2019 में राजनांदगांव सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उनका पूरा परिवार मौजूद रहा. बताया जा रहा है कि भोलाराम ने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष के मुहूर्त के अनुरूप नामांकन दाखिल किया. हालांकि जिला कांग्रेस कमेटी के कई पदाधिकारी मौजूद नहीं थे.

बता दें कि, राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व विधायक भोलाराम साहू को टिकट दिया है. टिकट मिलने के 2 दिन पहले ही उन्होंने अपना नामांकन फॉर्म ले लिया था. सोमवार कोउन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश मौर्य के समक्ष नामांकन फॉर्म भरा.

वीडियो

'कोई चुनौती नहीं मुद्दों पर होगा चुनाव'
नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू ने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए कहा कि, 'लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर सबसे पहले वे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने उन पर भरोसा जताया'.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'वर्तमान में राज्य में कांग्रेस कीसरकार ने 3 महीने में जो काम किया है, इस काम के आधार पर अब उनके सामने कोई चुनौती नहीं बचती है'. उन्होंनेकहा कि, 'राजनांदगांव लोकसभा में मुद्दों की कमी नहीं है. राष्ट्रीय स्तर के मुद्दे हैं, जिन्हें वे जनता के बीच लेकर जाएंगे. वहीं राजनांदगांव में विकास का मुद्दा गंभीर है, इसे वे जनता के बीच रखेंगे और चुनाव में अपने लिए समर्थन मांगेंगे'.

'पूर्ण बहुमत मिलेगा'
आत्मविश्वास से लबरेज प्रत्याशी साहू ने कहा कि, 'प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने जिस तरीके से 3 महीने तक सरकारचलाईहै. उससे जनता में विश्वास बढ़ा है और जिले कीजनता शुरुआत से ही कांग्रेस के प्रति विश्वास करती आ रही है. इस कारण में पूरी तरीके से आश्वस्त हूंकि लोकसभा सीट से इस बार मुझे पूर्ण बहुमत मिलेगा'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details