छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Buddhist conference in Rajnandgaon: बाबा साहब के पोते केंद्र पर जमकर बरसे, संविधान से छेड़छाड़ करने वाले होंगे जेल में - देश में संविधान के साथ छेड़छाड़ हो रहा

Rajnandgaon latest news: सोमवार को राजनांदगांव के शिवनाथ नदी तट मोहारा में एक दिवसीय राज्य स्तरीय बौद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया. राज्य स्तरीय बौद्ध सम्मेलन में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के पोते भीमराव यशवंत राव अंबेडकर मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी शिरकत की. इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए भीमराव यशवंत राव अंबेडकर ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. (Buddhist conference in Rajnandgaon)

Yashwant Rao Ambedkar targetes central government
राज्य स्तरीय बौद्ध सम्मेलन का आयोजन

By

Published : Nov 7, 2022, 9:14 PM IST

राजनांदगांव:शहर में आज एक दिवसीय राज्य स्तरीय बौद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया (Buddhist conference in Rajnandgaon), जिसमें राज्य भर के बौद्ध समाज से जुड़े लोग मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पोते भीमराव यशवंत राव अंबेडकर ने भी शिरकत की. पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान भीमराव यशवंत राव अंबेडकर ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बौद्ध धर्म से जुड़े लोग और गणमान्य नागरिक इस दौरान मौजूद रहे. Rajnandgaon latest news

बाबा साहब के पोते और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने की शिरकत

"दलितों वंचितों पर अत्याचार बढ़े": यशवंत राव अंबेडकर ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में मैं पहली बार आया हूं. आज पूरे समाज में हलचल मची हुई है. केंद्र में जब से सरकार आई है, दलितों-वंचितों पर अत्याचार बढ़ गए हैं. यह समझने लगे हैं कि हमें अत्याचार करने का परमिशन पवित्र धर्मों ने दिया है. आज ये सोच है और हमें इस पर सम्मेलन में बात करनी पड़ेगी. बाबा साहब ने किसी भी धर्म के व्यक्ति को आचरण की आजादी दी है. इस पर रोक लगाने की जो कोशिश चल रही है, वह संविधान के खिलाफ है."

यह भी पढ़ें:Bhanupratappur byelection 2022 : भानुप्रतापपुर उपचुनाव में किसका पलड़ा है भारी

"आने वाले समय में पूरा विपक्ष जेल में दिखेगा": यशवंत राव अंबेडकर ने कहा कि "देश में जो आर्थिक और सामाजिक समानता आनी चाहिए, वो 75 साल में भी नहीं आ सकी है. देश में संविधान के साथ छेड़छाड़ हो रहा है. बाबा साहब ने जो स्तंभ खड़े किए, उसमें जो पिलर हैं, न्याय व्यवस्था है, कैग है, एनआईए है, इन्वेस्टिगेशन एजेंसीयां हैं, यह किसी सरकार के हाथ में चले गए हैं. इसके लिए आने वाले समय में पूरा विपक्ष जेल में दिखेगा. देश में एक पार्टी रूल होगा, जिसका विरोध हम करेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details