राजनांदगांव:शहर में आज एक दिवसीय राज्य स्तरीय बौद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया (Buddhist conference in Rajnandgaon), जिसमें राज्य भर के बौद्ध समाज से जुड़े लोग मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पोते भीमराव यशवंत राव अंबेडकर ने भी शिरकत की. पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान भीमराव यशवंत राव अंबेडकर ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बौद्ध धर्म से जुड़े लोग और गणमान्य नागरिक इस दौरान मौजूद रहे. Rajnandgaon latest news
"दलितों वंचितों पर अत्याचार बढ़े": यशवंत राव अंबेडकर ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में मैं पहली बार आया हूं. आज पूरे समाज में हलचल मची हुई है. केंद्र में जब से सरकार आई है, दलितों-वंचितों पर अत्याचार बढ़ गए हैं. यह समझने लगे हैं कि हमें अत्याचार करने का परमिशन पवित्र धर्मों ने दिया है. आज ये सोच है और हमें इस पर सम्मेलन में बात करनी पड़ेगी. बाबा साहब ने किसी भी धर्म के व्यक्ति को आचरण की आजादी दी है. इस पर रोक लगाने की जो कोशिश चल रही है, वह संविधान के खिलाफ है."