छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में व्यवसायिक संगठन कर रहे भारत बंद का समर्थन, बंद रहेंगी दुकानें - छत्तीसगढ़ न्यूज

राजनांदगांव: जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में सोमवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठान दोपहर 1 बजे तक बंद रहेंगे. आतंकी घटना के सांकेतिक विरोध के लिए यह प्रदर्शन व्यापारियों द्वारा बुलाया जा रहा है.

भारत बंद का असर

By

Published : Feb 18, 2019, 11:06 AM IST

मिली जानकारी के अनुसार पुलगांव आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत के बाद सीआरपीएफ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जवाबी कार्रवाई के लिए आह्वान करते हुए व्यापारियों ने आज बंद का ऐलान किया है. व्यापारियों का कहना है कि वे इस दुख की घड़ी में देश के जवानों के साथ है. देश के जवान अपनी जान पर खेलकर सीमा पर देश की रक्षा कर रहे हैं, लेकिन आतंकी हमलों के चलते देश की शांति को भंग करने का प्रयास किया जा रहा है. वे इसका पुरजोर विरोध करते हैं.

वीडियो

व्यापारियों ने आतंकी घटना के विरोध में सोमवार को सांकेतिक बंद करने का ऐलान कर दिया है. चेंबर ऑफ कॉमर्स के शरद चितलांग्या ने बताया कि सोमवार को दोपहर 1:00 बजे तक बंद का आह्वाहन किया है. इस पर व्यापारियों से बंद को सफल बनाने की अपील भी की गई है. ज्यादा से ज्यादा व्यापारी स्वयं से ही इस बंद को समर्थन देने के लिए आगे आए हैं. सोमवार को दोपहर 1:00 बजे तक सांकेतिक रूप से बंद किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details