राजनांदगांव : लॉकडाउन की वजह से कई कारोबार प्रभावित हुए हैं. बड़े से लेकर छोटे तक सभी व्यवसायीयों पर मंदी की मार पड़ी है. इस समय जब सभी दुकानदार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. ऐसे में उनके सामने दुकान में रखी चीजों को बचाए रखने की परेशानी आ खड़ी हुई है. डोंगरगांव में कई ब्यूटी पार्लर, सेलून और जनरल स्टोर्स में रखे कॉस्मेटिक खराब होने लगे हैं.
सेलून संचालकों का कहना है कि दुकान बंद हुए 2 महीने से ज्यादा समय बीत गया है. जहां एक तरफ उनकी आमदनी शून्य है वहीं अब दुकान में रखे प्रोडक्ट भी खराब होने लगे हैं. कुछ सामनों को चूहों ने कुतरना शुरू कर दिया है. इस स्थिति में अगर दुकान खोले भी जाते हैं तो उन्हें फिर से सभी सामान खरीदने होंगे. जो एक तरह से उनके जेब पर ज्यादा भार डालेगा.