राजनांदगांव: जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के कर्मचारियों ने वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लंबे समय से बैंक कर्मचारी वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया है.
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के 89 सोसाइटियों के कर्मचारियों ने मंगलवार को बैंक परिसर के सामने फ्लाईओवर के नीचे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
- कर्मचारियों की मांग है कि, उनकी वेतन में बढ़ोतरी की जाए.
- कर्मचारियों का कहना है कि, अगर सरकार उनके वेतन में वृद्धि नहीं करती है तो वे 14 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.
- कर्मचारियों का कहना है कि, '3 तारीख से वो काली पट्टी लगाकर बैंक का कामकाज निपटाएंगे. इसके बाद भी अगर सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वो 14 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत करेंगे.