राजनांदगांव: राजनांदगांव-खैरागढ़ मार्ग में स्थित ठेलकाडीह गांव में बैंक कर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं टिप्पर चालक भी घायल हो गया. बैंक कर्मी ट्रैक्टर से ओवरटेक करने के चक्कर में टिप्पर से जा टकराया. घटना में बैंककर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था. हादसे में घायल हालत में बैंककर्मी को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Rajnandgaon Medical College Hospital) भर्ती कराया गया. हालांकि उसे बचाया नहीं जा सका.
मनरेगा के तहत बलौदाबाजार के 126 ग्राम पंचायतों में 13 करोड़ से ज्यादा के काम को मिली मंजूरी
ग्राम ठेलकाडीह के पास हुआ हादसा
घटना के संबंध में घुमका थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि ओवरटेक करने की कोशिश में बैंककर्मी की मौत हुई है. सृष्टि कॉलोनी के रहने वाले अक्षय राज नेताम आज भारतीय स्टेट बैंक के सहसपुर स्थित ब्रांच में ड्यूटी के लिए जा रहे थे. तभी ग्राम ठेलकाडीह से करीब 100 मीटर पहले विपरीत दिशा से आ रही एक टिप्पर ने नेताम को अपनी चपेटे में ले लिया. नेताम सामने चल रहे ट्रैक्टर को ओवरटेक कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही टिप्पर पर उसकी नजर नहीं पड़ी और सीधे टिप्पर से जा टकराया. मामले में आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.