छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना का खतरा : मां बमलेश्वरी मंदिर में पदयात्रियों के प्रवेश पर लगी रोक - पदयात्रियों के प्रवेश पर रोक

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने डोंगरगढ़ स्थित मां बमलेश्वरी मंदिर में पदयात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. हेल्थ कैंप में चेकअप के बाद ही श्रद्धालु मां बमलेश्वरी के दर्शन कर पाएंगे.

Ban on entry of pedestrians in Maa Bamleshwari temple of dongargarh
पदयात्रियों के प्रवेश पर रोक

By

Published : Mar 16, 2020, 9:06 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 9:29 PM IST

राजनांदगांव : कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने डोंगरगढ़ स्थित मां बमलेश्वरी मंदिर में पदयात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. वहीं मेले का आयोजन भी रद्द कर दिया है. मेगा हेल्थ कैंप में चेकअप के बाद ही श्रद्धालु मां बमलेश्वरी के दर्शन कर पाएंगे. इसके अलावा जिलेभर में मेले कहीं भी नहीं लगेंगे. जिसके लिए जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कलेक्टर ने आदेश दिए हैं.

मां बमलेश्वरी मंदिर में पदयात्रियों के प्रवेश पर लगी रोक

कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में चैत्र नवरात्रि पर्व पर आयोजित डोंगरगढ़ मेले और कोरोना वायरस के खतरे को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में मेले के दौरान कोरोना वायरस के बचाव और सुरक्षा को लेकर व्यापक चर्चा हुई और आवश्यक रणनीति तैयार की गई.

'रोपवे सुविधा भी बंद रहेगी'

कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने कहा कि 'बाहर से दर्शन करने आने वाले पैदल यात्रियों और गाडियों पर रोक लगाई जाएगी. नवरात्रि के दौरान मंदिर खुले रहेंगे, पूजा-पाठ भी जारी रहेगी. लेकिन सीढ़ियों पर लगने वाली खाद्य सामग्रियों की दुकाने बंद रहेगी. इस साल नवरात्र पर्व में डोंगरगढ़ आने वाले स्पेशल ट्रेन और स्पेशल टिकट काउंटर की व्यवस्था भी नहीं की जाएगी. यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए गए रोपवे 17 मार्च से आगामी आदेश तक बंद रहेंगे'

Last Updated : Mar 16, 2020, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details