छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

81 दिनों बाद खुले मां बम्लेश्वरी के पट, श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन - The doors of Maa Bamleshwari

81 दिनों बाद डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर के पट भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं. सोमवार से भक्त प्रोटोकॉल का पालन करते हुए माता के दर्शन कर रहे हैं.

Bamleshwari temple opened after 81 days
81 दिनों बाद खुले मां बमलेश्वरी के कपाट

By

Published : Jun 8, 2020, 3:37 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 4:37 PM IST

राजनांदगांव :कोरोना संक्रमण को लेकर लागू लॉकडाउन के मद्देनजर डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर को बंद कर दिया गया था. केंद्र सरकार के आदेश के बाद सोमवार को मां बम्लेश्वरी के द्वार भक्तों के दर्शन के लिए फिर से खोल दिए गए हैं. द्वार खुलने के बाद सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्त पहुंचकर मां के दर्शन कर रहे हैं. इस बीच सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पालन अनिवार्य किया गया है. वहीं भक्त सैनिटाइज होकर ही मां के दरबार पहुंच रहे हैं.

81 दिन बाद होंगे मां बम्लेश्वरी के दर्शन

लॉकडाउन के बीच तकरीबन 81 दिनों के बाद डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर के पट भक्तों के लिए फिर खोले गए हैं. बता दें कि डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के दरबार में रोजाना तकरीबन 5000 श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थल में मां बमलेश्वरी मंदिर का स्थान शामिल है. इस कारण दूरदराज से लोग यहां पर दर्शन के लिए आते हैं. मंदिर में प्रवेश के लिए रोक के बाद लंबे समय से भक्त मां के दर्शन नहीं कर पाए थे. केंद्र सरकार के आदेश के बाद सोमवार से भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

मंदिर ट्रस्ट को लगातार हुआ नुकसान

नवरात्रि के दौरान भी मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी, इसके कारण नवरात्र में तकरीबन 5 लाख श्रद्धालु डोंगरगढ़ मंदिर परिसर नहीं पहुंच सके. इस कारण मंदिर समिति को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. हर महीने तकरीबन 2 से ढाई लाख रुपए की सैलरी पुजारियों और कर्मचारियों को दी जाती है. ऐसे में 81 दिनों तक मंदिर ट्रस्ट समिति को अपनी जमा पूंजी से कर्मचारियों को वेतन देना पड़ा है. वहीं नवरात्रि में भी तकरीबन 2 लाख से ज्यादा का नुकसान मंदिर ट्रस्ट समिति को झेलना पड़ा है.

सिर्फ दर्शन करने की अनुमति

मंदिर परिसर को भक्तों के लिए खोलने के बाद भी कई तरीके के प्रोटोकॉल का पालन भक्तों को करना पड़ेगा. भक्तों को सिर्फ माता के दर्शन का अधिकार दिया गया है. इसके अलावा प्रसाद चढ़ाने के लिए गर्भ गृह से बाहर अलग बॉक्स लगाए गए हैं. वहीं पुजारी भी भक्तों को टीका नहीं लगा पाएंगे. यहां तक कि मंदिर में घंटी बजाने की भी अनुमति नहीं दी गई है.

मुख्य प्रवेश द्वार भी बंद

मां बम्लेश्वरी के मुख्य द्वार को बंद ही रखा गया है. दर्शनार्थियों की एंट्री की व्यवस्था नीचे कार्यालय की ओर बने रैप से भैरव बाबा मंदिर होकर किया गया है. वहीं गुंबज पहुंचने के पहले ही महिला और पुरुषों की कतार को अलग-अलग किया गया है. पुरुष भैरव बाबा मंदिर की ओर से और महिलाएं गणेश मंदिर की ओर से दर्शन करेंगी. दर्शन के पहले एंट्री में हर किसी को रजिस्टर में नाम और अपना पूरा पता दर्ज करना होगा. वहीं थर्मामीटर से टेंपरेचर चेक के बाद कर्मचारी सैनिटाइजर से हाथ साफ कराएंगे. प्रसाद चढ़ाने के लिए गुंबज के बाहर ही बॉक्स रखा जाएगा. इसके अलावा दर्शनार्थियों को पैकेट को सैनिटाइज करके प्रसाद दिया जाएगा.

जारी की गई गाइडलाइन

मां बम्लेश्वरी मंदिर में भक्तों को दर्शन के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है. गाइडलाइन के मुताबिक सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही दर्शन करने की अनुमति रहेगी. वहीं रोपवे की एक ट्रॉली में सिर्फ 4 लोग ही जा सकेंगे. मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नारायण अग्रवाल ने बताया कि दर्शनार्थियों के ऊपर मन्दिर आने-जाने के लिए रोपवे (उड़नखटोला) खोला जाएगा. एक पाली में 6 की जगह 4 लोगों को ही बैठाया जाएगा, लेकिन उस पाली में एक ही परिवार के सदस्य ही बैठे ऐसी कोशिश की जाएगी. हर बार दर्शनार्थियों के चढ़ने-उतरने के बाद ट्रॉली को सैनिटाइज किया जाएगा.

पढ़ें:रायपुर: नियम-शर्तों के साथ आज से खुले धार्मिक स्थलों के द्वार, घंटी बजाने पर प्रतिबंध

परिसर में दुकान खोलने की अनुमति नहीं

मंदिर परिसर में ऊपर से लेकर नीचे तक तकरीबन 200 दुकानें हैं. इन दुकानों को मंदिर के पट खुलने के साथ ही अनुमति मिलने की आशा थी, लेकिन जारी गाइडलाइन के तहत मंदिर परिसर में दुकान लगाने वाले लोगों को दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी गई है.

Last Updated : Jun 8, 2020, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details