राजनांदगांव :कोरोना संक्रमण को लेकर लागू लॉकडाउन के मद्देनजर डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर को बंद कर दिया गया था. केंद्र सरकार के आदेश के बाद सोमवार को मां बम्लेश्वरी के द्वार भक्तों के दर्शन के लिए फिर से खोल दिए गए हैं. द्वार खुलने के बाद सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्त पहुंचकर मां के दर्शन कर रहे हैं. इस बीच सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पालन अनिवार्य किया गया है. वहीं भक्त सैनिटाइज होकर ही मां के दरबार पहुंच रहे हैं.
लॉकडाउन के बीच तकरीबन 81 दिनों के बाद डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर के पट भक्तों के लिए फिर खोले गए हैं. बता दें कि डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के दरबार में रोजाना तकरीबन 5000 श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थल में मां बमलेश्वरी मंदिर का स्थान शामिल है. इस कारण दूरदराज से लोग यहां पर दर्शन के लिए आते हैं. मंदिर में प्रवेश के लिए रोक के बाद लंबे समय से भक्त मां के दर्शन नहीं कर पाए थे. केंद्र सरकार के आदेश के बाद सोमवार से भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
मंदिर ट्रस्ट को लगातार हुआ नुकसान
नवरात्रि के दौरान भी मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी, इसके कारण नवरात्र में तकरीबन 5 लाख श्रद्धालु डोंगरगढ़ मंदिर परिसर नहीं पहुंच सके. इस कारण मंदिर समिति को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. हर महीने तकरीबन 2 से ढाई लाख रुपए की सैलरी पुजारियों और कर्मचारियों को दी जाती है. ऐसे में 81 दिनों तक मंदिर ट्रस्ट समिति को अपनी जमा पूंजी से कर्मचारियों को वेतन देना पड़ा है. वहीं नवरात्रि में भी तकरीबन 2 लाख से ज्यादा का नुकसान मंदिर ट्रस्ट समिति को झेलना पड़ा है.
सिर्फ दर्शन करने की अनुमति
मंदिर परिसर को भक्तों के लिए खोलने के बाद भी कई तरीके के प्रोटोकॉल का पालन भक्तों को करना पड़ेगा. भक्तों को सिर्फ माता के दर्शन का अधिकार दिया गया है. इसके अलावा प्रसाद चढ़ाने के लिए गर्भ गृह से बाहर अलग बॉक्स लगाए गए हैं. वहीं पुजारी भी भक्तों को टीका नहीं लगा पाएंगे. यहां तक कि मंदिर में घंटी बजाने की भी अनुमति नहीं दी गई है.