छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र वीडियो अपलोड, बजरंग दल ने की कार्रवाई की मांग - देवी-देवताओं के खिलाफ अनर्गल पोस्ट

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने वाले यूट्यूबर के खिलाफ बजरंग दल ने डोंगरगांव थाना में शिकायत की है. बजरंग दल पूरी ईमानदारी के साथ कार्रवाई चाहती है. ऐसा नहीं किए जाने की स्थिति में आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

Bajrang Dal demands action
बजरंग दल ने की कार्रवाई की मांग

By

Published : Oct 10, 2020, 3:49 AM IST

राजनांदगांव: सोशल मीडिया और यूट्यूब पर अभद्र वीडियो और हिन्दूओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने वाले यूट्यूबर के खिलाफ बजरंग दल ने मोर्चा खोल दिया है. दल के कार्यकर्ताओं ने डोंगरगांव थाना पहुंचकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इसके लिए ज्ञापन भी सौंपा गया है. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है. फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है.

पढ़ें:मिट्टी के नीचे दबकर तीन बच्चियों की मौत, ग्रामीणों ने लगाया रेत उत्खनन का आरोप

मामले में बजरंग दल के छुरिया प्रखंड के सहसंयोजक अनंत तिवारी ने बताया कि लगातार सोशल मीडिया में हिन्दुओं के धार्मिक और देवी-देवताओं के खिलाफ अनर्गल पोस्ट किए जा रहे है. इसी विषय में शुक्रवार को यूट्यूब में एक व्यक्ति ने भगवान राम के बारे में अनुचित और अभद्र वीडियो शेयर किया है. जिसके खिलाफ छुरिया और डोंगरगांव बजरंगदल की संयुक्त टीम ने थाना प्रभारी डोंगरगांव को कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौपा है. इसके लिए 15 दिन का अल्टीमेटम पुलिस प्रशासन को दिया गया.

पढ़ें:बेमेतरा: जिला पंचायत सभापति ने मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को लिखा पत्र, नवंबर में धान खरीदी की रखी मांग

बजरंग दल से हिमांचल प्रसाद, दुर्गेश सिन्हा, दिग्विजय मिश्रा, नवनीत अहीर, जितेंद्र वर्मा, प्रेमचंद साहू थाने पहुंचे थे. बजरंग दल की ओर से कहा गया है कि बजरंग दल पूरी ईमानदारी के साथ कार्रवाई चाहती है. ऐसा नहीं किए जाने की स्थिति में आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details