डोंगरगढ़/राजनांदगांव:सरकारे आई और गई, कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा दोनों ने अपने कार्यकाल पूरे किए. जनता को सुविधा मुहैया कराने के वादे भी किए गए, लेकिन आम आदमी को मिला केवल आश्वासन. राजनांदगांव जिले की डोंगरगढ़ नगरी, मां बम्लेश्वरी की नगरी है. जो छत्तीसगढ़ के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक है. जहां सैलानियों का आना-जाना साल भर लगा रहता है. लेकिन क्षेत्र की सड़कों ने पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों की परेशानी बढ़ा दी है.
सड़कें जर्जर हालत में जिसके कारण आम नागरिक हो या मोटरसाइकिल पर सवार लोग, सभी को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के मुख्य मार्गों से लेकर हर गली मोहल्ले की सड़कें जर्जर हो गई है. साथ ही बड़े बड़े गढ्ढे में सड़कों पर बन गए है. लगता है सड़क गढ्ढों में तब्दील हो गई है.