खैरागढ़: छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी छुईखदान में सहायक अभियंता कुबेर सिंह मरकाम को खैरागढ़ पुलिस ने रेप के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. सहायक अभियंता पर महिला सहकर्मी ने रेप का आरोप लगाया है. इसके बाद खैरागढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने एक दिन ऑफिस से फाइल लेकर महिला को अपने घर पर बुलाया. आरोपी ने अपनी पावर का धौंस दिखाते हुए महिला के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया. आरोपी ने इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर ली. पीड़िता का कहना है कि इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने कई बार उसके साथ रेप किया. परेशान होकर महिला ने इसकी शिकायत खैरागढ़ थाने में की. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर सलोनी उपजेल भेज दिया गया है.
खैरागढ़ पुलिस ने दुष्कर्मी सहायक अभियंता को किया गिरफ्तार एक बार फिर चाकूबाजी से दहला राजधानी रायपुर, एक शख्स की मौत
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर तीन बार किया दुष्कर्म
खैरागढ़ एसडीओपी जीसी पति ने बताया कि पीड़िता महिला कर्मचारी ने आरोपी कुबेर सिंह मरकाम पर दबाव बनाकर तीन बार रेप करने का आरोप लगाया है. आरोपी ने अपने घर बुलाकर जबरदस्ती हाथ पकड़कर नौकरी ले लूंगा कि धमकी दी. उसने लगातार यौन शोषण किया. आरोपी ने चुपके से वीडियो भी बना लिया था. आरोपी महिला को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था. महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
राजनांदगांव के राइस मिलरों पर जिला प्रशासन की कार्रवाई, 2.10 करोड़ का धान-चावल जब्त
इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला
महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी इंजीनियर के खिलाफ धारा 294 ,506 ,507,354 क(1)(I)376(1),376 2 एफ,376 (2)(एन) के तहत एफआईआर दर्ज किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला अजमानतीय होने से रिमाण्ड फॉर्म भरकर छुईखदान पुलिस ने ज्यूडिशियल रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है.