छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Rajnandgaon crime news : निगम के राजस्व विभाग में आगजनी, पुलिस कर रही जांच - राजनांदगांव नगर निगम

राजनांदगांव नगर निगम के राजस्व विभाग में बुधवार शाम के समय आगजनी की घटना सामने आई है. जहां राजस्व विभाग के कार्यालय में आग लग गई. आग लगने से वहां रखे रिकॉर्ड जलकर खाक हो गए. इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग लगने की सूचना मिलते ही आयुक्त और अन्य अधिकारी कर्मचारी नगर निगम के राजस्व विभाग पहुंचे. आयुक्त ने दस्तावेजों का पंचनामा तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

Etv Bharat
निगम के राजस्व विभाग में आगजनी, पुलिस कर रही जांच

By

Published : Mar 9, 2023, 2:20 PM IST

निगम के राजस्व विभाग में आगजनी, पुलिस कर रही जांच

राजनांदगांव :नगर निगम के राजस्व कार्यालय में बुधवार शाम के समय आगजनी की घटना हुई. घटना की सूचना चौकीदार ने नगर निगम आयुक्त डॉ आशुतोष चतुर्वेदी,उपायुक्त सुनील अग्रहरी और निगम के अधिकारी और राजस्व अमले को दी. नगर निगम आयुक्त डॉ आशुतोष चतुर्वेदी और अन्य अधिकारी राजस्व कार्यालय पहुंचे. जहां फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया.

आग लगने का कारण अज्ञात : पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल किसी अज्ञात व्यक्ति ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. जिसमें राजस्व कार्यालय के रिकॉर्ड जल गए हैं. राजनांदगांव नगर निगम आयुक्त ने उपायुक्त को आगजनी की घटना में क्षति हुए दस्तावेजों की जांच कर सूची पंजीबद्ध कर पंचनामा बनाकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद पूरे मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है.

पुलिस कर रही है मामले की जांच :कोतवाली थाना में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. राजस्व निरीक्षक ने बताया की ''आग लगने के बाद नगर निगम की राजस्व टीम सूची बना रही है. ऑनलाइन डाटा भी निकाला जा रहा है फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है.''

ये भी पढ़ें- गोभी के नीचे छिपाकर शराब की तस्करी


कई पुराने रिकॉर्ड जले :नगर निगम के राजस्व कार्यालय में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड और नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. जिसमें कुछ पुराने रिकॉर्ड जले हुए पाए गए. फिलहाल आगजनी की घटना में क्षति हुए दस्तावेजों की सूची पंजीबद्ध कर पूरे मामले में अपराध पंजीबद्ध कराया गया है.जांच की जा रही है. अज्ञात किसने लगाई और कैसे लगी इसका पता जांच के बाद ही लग पाएगा. शिकायत के बाद पुलिस पूरे मामले में जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details