राजनांदगांव: देशभर में कोरोना संक्रमण के रोकथाम और नियंत्रण के लिए लॉकडाउन किया गया था. जिसके कारण सामूहिक आयोजन और शादी जैसे मांगलिक कार्यों में भी रोक लग गई थी. लॉकडाउन 5 में छूट मिलने के बाद लोग अब तहसील कार्यालय में शादी की अनुमति लेने के लिए लगातार आवेदन कर रहे हैं.महीने की शुरुआत से ही तहसील कार्यालय में आवेदन आना शुरू हो गया है. राजनंदगांव तहसील में ही आवेदनों का आंकड़ा तकरीबन 150 के पार चला गया है.
कोरोना संक्रमण काल के बीच कृषि कार्य के दिन पास आने के साथ ही शुभ मुहूर्त में शादी की अनुमति के लिए लोगों की भीड़ तहसील परिसर लगातार बढ़ती जा रही है. ज्यादा संख्या में आवेदन आने से अधिकारियों को अनुमति देने में परेशानी हो रही है. फिर भी जल्द से जल्द अनुमति देने का प्रयास किया जा रहा है और 4 से 5 दिन के भीतर अनुमति दी जा रही है. शादी की अनुमति लेने उमड़ रही भीड़ में ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग शामिल हैं.
खेती के पहले शादी निपटाने की तैयारी
लगभग एक महीने बाद कृषि कार्य शुरू हो जाएगा, जिसके बाद अगले साल ही शादी हो पाएगी, जिसे देखते हुए लोग इस महीने के शुभ मुहूर्त में ही जल्द से जल्द शादी करने की कोशिश कर रहे हैं. तहसील कार्यालय में अधिकारियों द्वारा अनुमति तो दी जा रही है साथ ही लोगों को केंद्र और राज्य शासन के नियमों का पालन सुनिश्चित करने हेतु सख्त हिदायत भी दी जा रही है.