खैरागढ़:राजनांदगांव में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. इसके लिए शहरी क्षेत्र के बीस वार्डो में नगर पालिका के कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग में कर्मचारियों ने 28 हजार से ज्यादा के घरों में सर्वे कर कोरोना के मरीजों की पहचान की है. तीन दिनों में 3 हजार 784 घरों में पहुंचकर लक्षण सहित पाए व्यक्तियों के साथ-साथ उच्च जोखिम में पाए गए व्यक्तियों को चिंहांकित किया और इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी.
ग्रामीण इलाकों के सात सेक्टरों में बांटकर सर्वे कराया जा रहा है. इसमें बाजार अतरिया सेक्टर के 4 हजार 828, अमलीडीह कला सेक्टर में आने वाले गांवों के 3 हजार 485, जालबांधा सेक्टर के 3 हजार 609, सिंगारपुर सेक्टर के 3 हजार 685, मुढ़ीपार सेक्टर के 3 हजार 227, पांडादाह सेक्टर के 2 हजार 390 और सिंगारपुर सेक्टर में आने वाले गांव के 2 हजार 226 घरों में दस्तक देकर मरीजों की पहचान की. इस दौरान शहरी क्षेत्र के बीस अलग-अलग वार्डों में लक्षण वाले 24 और उच्च जोखिम वाले 5 मरीज और ग्रामीण क्षेत्र में लक्षण पाए गए 177 और उच्च जोखिम वाले 50 मरीज सामने आए हैं. 12 अक्टूबर तक चलने वाले अभियान में दल सदस्य कोरोना के शुरूआती लक्षणों की पहचान कर स्वास्थ्य विभाग को सूचना देंगे.