छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तीन साल तक नाबालिग बालक का शोषण करता रहा, देता था नशीली दवाएं - आरोपी के खिलाफ धारा 377 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध

जिले में नाबालिग से लैंगिक शोषण कर उसकी तस्वीरें और वीडियो बना कर वायरल करने की धमकी देकर 3 सालों से शोषण करने का मामला सामने आया है. मामले में नाबालिग के पिता द्वारा चाइल्ड लाइन में शिकायत हुई जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की.

शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 22, 2019, 4:57 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 5:22 PM IST

राजनांदगांव:शहर में एक नाबालिग के साथ लैंगिक शोषण का मामला सामने आया है. कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 377 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है.

वीडियो

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के कुष्ठ विभाग में पदस्थ कर्मचारी गौतम भट्टाचार्य पिछले 3 साल से बच्चे के साथ लैंगिक शोषण कर रहा था. आरोपी ने नाबालिग को मोबाइल गिफ्ट कर अंतरंग तस्वीरें ली थी. आरोपी बच्चे की तस्वीरों और वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर लगातार उसका लैंगिक शोषण करता रहा.

चाइल्ड लाइन ने की रिपोर्ट
पीड़ित के पिता को इसकी जानकारी मिलने के बाद उन्होंने चाइल्ड लाइन को सूचित किया. आरोपी के मोबाइल से तस्वीरें और वीडियो बरामद करने के बाद शहर कोतवाली में शिकायत की गई. पॉक्सो एक्ट के इस मामले में चाइल्ड लाइन के संचालक शरद श्रीवास्तव द्वारा FIR कराए जाने के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 377, पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत मामला दर्ज कर उसे तुरंत पुलिस अभिरक्षा में लिया है.

पढ़े:मॉब लिंचिंग के साथ हत्या की वारदातों से दहला कोरबा

नाबालिग को नशीली दवाएं देने की शंका
पीड़ित के पिता ने शंका जाहिर की है कि, आरोपी उसके पुत्र को नशीली दवाएं देकर उसके साथ लैंगिक शोषण करता था. साथ ही आरोपी ने और भी नाबालिग बच्चों के साथ इस तरह की हरकत की है. हालांकि मामले में और भी कोई पीड़ित सामने नहीं आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Oct 22, 2019, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details