राजनांदगांव: लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रचार के लिए पहुंचे. अमित शाह ने जहां एक तरफ बीजेपी और प्रत्याशी संतोष पांडे के लिए वोट मांगे वहीं भीमा मंडावी की मौत पर बड़ा बयान दिया.
'अगर कुछ छिपा नहीं रहे तो भीमा मंडावी की मौत की CBI जांच कराएं छत्तीसगढ़ के सीएम' - भारतीय जनता पार्टी
लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रचार के लिए पहुंचे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रचार के लिए पहुंचे
अमित शाह ने कहा कि 9 अप्रैल को नक्सली हमले में मारे गए बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की मौत से साजिश की बू आ रही है. शाह ने कहा कि अगर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुछ छिपाना नहीं चाहते हैं, तो हमले की सीबीआई जांच कराएं.
9 अप्रैल को दंतेवाड़ा के नकुलनार में हुए नक्सली हमले में भाजपा के विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई थी. साथ ही उनके 3 पीएसओ भी शहीद हो गए थे. भीमा मंडावी के ड्राइवर की भी जान इस हमले में चली गई थी.
Last Updated : Apr 12, 2019, 7:54 PM IST