राजनांदगांवः जिले के डोंगरगांव ब्लाक के समीप ग्राम गुंगेरी नवागांव में दो साल के बच्चे के सिर में जक गुंडी (तसला) फंस गया. इससे परिजनों में हड़कंप मच गया. काफी मशक्कत के बाद चिकित्सकों ने बच्चे के सिर से तसला निकाला.
सिर में फंसा एल्युमीनियम का बर्तन कोरबा में मालिक का पैसा हड़पने के मकसद से फर्जी लूट की शिकायत, पुलिस ने आरोपी नौकर को दबोचा
खेल-खेल में बच्चे की हरकत बनी जान पर आफत
जानकारी के अनुसार दुष्यंत यादव पिता सोनू यादव अपनी मां लिसिका यादव के साथ तसला लेकर पानी लेने के लिए समिति के हैंडपंप पर गया था. बालक ने खेल-खेल में तसला (aluminum pot) को सिर में डाल लिया जो फंस गया. परिजनों में हड़कंप मच गया.
उन्होंने बच्चे के सिर से तसले को निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. अंत में वे बच्चे को लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव (Community Health Center Dongargaon) पहुंचाया. डॉक्टरों ने बच्चे के सिर पर केमिकल डालकर किसी तरह से तसला बाहर निकाला. तब जाकर परिजनों ने राहत की सांस ली.