राजनांदगांव : नगर निगम दफ्तर के सामने भृत्य पद का कर्मचारी आमरण अनशन कर रहा है. चपरासी के मुताबिक उसे पदोन्नति नहीं मिली है.चपरासी ने आरोप लगाए हैं कि पदोन्नति में भेदभाव का रवैया अपनाया गया है.चपरासी अब पदोन्नति की मांग को लेकर आमरण अनशन पर परिवार समेत बैठ गया है.
नगर निगम के अफसरों पर आरोप :राजनांदगांव नगर निगम के मुख्य गेट पर आमरण अनशन पर बैठे चपरासी ने अफसरों पर गभीर आरोप लगाए हैं.चपरासी का कहना है कि उसने पदोन्नति के लिए हर जगह गुहार लगाई है.लेकिन उसे पदोन्नति नहीं दी गई.इसलिए परिवार के साथ अब आमरण अनशन के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है. प्रहलाद ठाकुर राजनांदगांव नगर निगम में चपरासी के पद पर पिछले 32 सालों से कार्यरत हैं.