राजनांदगांव: ऑल इंडिया मेडिकल काउंसिल (IMA) ने बुधवार को देशभर में एक साथ हड़ताल की. इसका सीधा असर बुधवार सुबह से ही शहर के निजी अस्पतालों में देखने को मिला. इस दौरान डॉक्टरों ने रैली निकालकर नेशनल मेडिकल कमिशन बिल 2019 का विरोध किया.
बता दें कि शहर के निजी अस्पतालों के डॉक्टरों ने रैली निकालकर नेशनल मेडिकल कमिशन बिल 2019 का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की है. वहीं इस बिल को वापस लिए जाने को लेकर के सरकार से अपील भी की है. डॉक्टरों ने अपने अस्पतालों के ओपीडी को बंद रखते हुए विरोध प्रदर्शन किया है. डॉक्टरों का कहना है कि नए बिल में आईएमए की मांग को पूरी तरीके से नजरअंदाज कर दिया गया है. इसके चलते वे इस बिल का विरोध कर रहे हैं.