छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव:अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ - कृषि मंत्री रविंद्र चौबे

राजनांदगांव के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में 78वें महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हुआ. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए हॉकी टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.

All India hockey competition begins in rajnandgaon
अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

By

Published : Feb 16, 2020, 7:23 PM IST

Updated : Feb 16, 2020, 7:36 PM IST

राजनांदगांव:छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे एक दिवसीय दौरे पर राजनांदगांव पहुंचे. जहां रविंद्र चौबे ने 78वें महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का आगाज किया. इस प्रतियोगिता में देशभर से तकरीबन 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ

इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि 'हॉकी राजनांदगांव की पहचान है. यहां से ओलंपिक तक के खिलाड़ी निकले हैं. यह सौभाग्य की बात है कि राजनांदगांव में हर साल हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. राजनांदगांव में हॉकी खेल को काफी सपोर्ट मिला है, जो कि प्रदेश के लिए गर्व का विषय है'.

विजेता टीम को मिलेगा रजत कप
महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता में विजेता टीम को स्वर्ण कप और 2 लाख रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा. साथ ही उपविजेता टीम को रजत कप और डेढ़ लाख रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावा प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच और अन्य पुरस्कार भी खिलाड़ियों को दिए जाएंगे.

20 ख्याति प्राप्त टीम ले रही हिस्सा

राजनांदगांव में खेली जा रही 78वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता वर्ष 1941 में प्रारंभ हुई थी. तब से अब तक निरंतर हर साल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में देश की 20 ख्याति प्राप्त टीमें हिस्सा ले रही हैं.

ये टीम ले रही हैं हिस्सा

हॉकी प्रतियोगिता में हरियाणा इलेवन, सेंटर रेलवे मुंबई, साउथ सेंटर सिकंदराबाद, रेलवे कोच फैक्ट्री कपूरथला, एमईजी बैंगलोर, वेस्टर्न रेलवे मुंबई, नार्दन रेलवे दिल्ली, भुनेश्वर हॉस्टल पांम्पोस, सेल अकादमी राउरकेला, यूनियन बैंक बाम्बे, तमिलनाडु ईलेवन चेन्नई, स्पोर्ट्स हॉस्टल ईटावा, सांई भोपाल, बीईजी पूना, डब्ल्यूआर जबलपुर, स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, एमपी हॉकी अकादमी भोपाल, देलही इलेवन दिल्ली, एओसी सिकंदराबाद और राजनांदगांव की हॉकी टीम शामिल हैं.

Last Updated : Feb 16, 2020, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details