राजनांदगांव:छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे एक दिवसीय दौरे पर राजनांदगांव पहुंचे. जहां रविंद्र चौबे ने 78वें महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का आगाज किया. इस प्रतियोगिता में देशभर से तकरीबन 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि 'हॉकी राजनांदगांव की पहचान है. यहां से ओलंपिक तक के खिलाड़ी निकले हैं. यह सौभाग्य की बात है कि राजनांदगांव में हर साल हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. राजनांदगांव में हॉकी खेल को काफी सपोर्ट मिला है, जो कि प्रदेश के लिए गर्व का विषय है'.
विजेता टीम को मिलेगा रजत कप
महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता में विजेता टीम को स्वर्ण कप और 2 लाख रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा. साथ ही उपविजेता टीम को रजत कप और डेढ़ लाख रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावा प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच और अन्य पुरस्कार भी खिलाड़ियों को दिए जाएंगे.
20 ख्याति प्राप्त टीम ले रही हिस्सा