राजनांदगांव:नगर निगम के मौजूदा नामांकित पार्षदों यानी एल्डरमैन के लिए राहत की खबर है. राज्य सरकार ने निकाय चुनाव से पहले एल्डरमैन नियुक्त हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को पद से हटाने के बजाय यथावत रखने का सैद्धांतिक फैसला किया है.
पढ़ें-रायपुर: गणेश पूजन पर शासन के नियमों को देख मूर्तिकार हुए हताश, राहत के लिए की अपील
सितंबर 2019 में कांग्रेस सरकार ने निगम में 7 कार्यकर्ताओं को एल्डरमैन मनोनीत किया था. निकायों में कांग्रेस की बंपर जीत के बाद से एल्डरमैन की नए सिरे से मनोनयन होने की सुगबुगाहट चल रही थी. बताया जाता है कि मौजूदा एल्डरमैन नई नियुक्ति होने से पेशोपेश में थे. उनमें पद से हटाने की खबर से नाराजगी बढ़ रही थी. पार्टी भी निकायों में इन पदों पर नई नियुक्ति करने पर सोच-विचार कर रही थी. पिछले साल सरकार ने राजनांदगांव निगम में झम्मन देवांगन, हेमू सोनी, एजाजुर रहमान समेत कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को एल्डरमैन पद से नवाजा था. बताया जाता है कि इस पद को हथियाने के लिए कांग्रेस में जोरशोर से उठापटक भी शुरू हो गई थी. राज्य सरकार ने अपने निर्णय में यह तय किया है कि जिन निकायों में नियुक्ति हो चुकी है वहां पहले एल्डरमैन ही काम करेंगे.