राजनांदगांव: राजनांदगांव में जिला परिवहन विभाग द्वारा मंगलवार को ओवरलोड गाड़ियों पर चालानी कार्रवाई की जा रही थी. इस दौरान एक गाड़ी को ओवरलोड होने के कारण जब्त किया गया था. वाहन जब्त के बाद खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने आरटीओ ऑफिस पहुंचकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया. जिसके बाद चालान के पैसे उनसे मांगे गए. नगद न होने के कारण छन्नी साहू ने अपनी सोने की चेन कार्यालय में छोड़ गई थीं. इस मामले में गुरुवार को चालान काटा गया है.
फोन नहीं उठाने पर पहुंची कार्यालय:जिस वक्त वाहन जब्त किया गया, तब खबर पाकर विधायक ने परिवहन कार्यालय में फोन किया. कई बार फोन करने के बाद भी जब वाहन को नहीं छोड़ा गया, तो विधायक अपने तय कार्यक्रम को बीच में ही छोड़ आरटीओ दफ्तर पहुंच गईं. जिसके बाद काफी देर तक आरटीओ दफ्तर में हंगामा हुआ. हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद विधायक से चालान के पैसे मांगे गए. विधायक के पास नगद राशि न होने के कारण उन्होंने अपना चेन कार्यालय में छोड़ दिया और कहा कि "चेन बेच कर पैसे ले लो. जो बच जाए लौटा देना."