छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खुज्जी विधायक छन्नी साहू के हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद परिवहन विभाग ने काटा चालान - challan action on overloaded vehicle

बुधवार को खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने आरटीओ दफ्तर में हाई वोल्टेज ड्रामा किया. जिसके बाद गुरुवार को परिवहन विभाग ने वाहन का चालान काटा. बुधवार को विधायक ने आरटीओ दफ्तर में चालान के पैसे न होने के कारण गुस्से में अपना चेन छोड़ दिया था.

challan action on overloaded vehicle
ओवरलोड गाड़ियों पर चालानी कार्रवाई

By

Published : May 11, 2023, 1:04 PM IST

आरटीओ सब इंस्पेक्टर प्रभा तिवारी

राजनांदगांव: राजनांदगांव में जिला परिवहन विभाग द्वारा मंगलवार को ओवरलोड गाड़ियों पर चालानी कार्रवाई की जा रही थी. इस दौरान एक गाड़ी को ओवरलोड होने के कारण जब्त किया गया था. वाहन जब्त के बाद खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने आरटीओ ऑफिस पहुंचकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया. जिसके बाद चालान के पैसे उनसे मांगे गए. नगद न होने के कारण छन्नी साहू ने अपनी सोने की चेन कार्यालय में छोड़ गई थीं. इस मामले में गुरुवार को चालान काटा गया है.

फोन नहीं उठाने पर पहुंची कार्यालय:जिस वक्त वाहन जब्त किया गया, तब खबर पाकर विधायक ने परिवहन कार्यालय में फोन किया. कई बार फोन करने के बाद भी जब वाहन को नहीं छोड़ा गया, तो विधायक अपने तय कार्यक्रम को बीच में ही छोड़ आरटीओ दफ्तर पहुंच गईं. जिसके बाद काफी देर तक आरटीओ दफ्तर में हंगामा हुआ. हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद विधायक से चालान के पैसे मांगे गए. विधायक के पास नगद राशि न होने के कारण उन्होंने अपना चेन कार्यालय में छोड़ दिया और कहा कि "चेन बेच कर पैसे ले लो. जो बच जाए लौटा देना."

आरटीओ सब इंस्पेक्टर का बयान:आरटीओ सब इंस्पेक्टर प्रभा तिवारी ने कहा, "कल क्षमता से अधिक 2 टन परिवहन कर रही गाड़ी पर उड़नदस्ता टीम के द्वारा कार्रवाई की गई थी. राजनांदगांव आरटीओ ऑफिस में खड़ा किया गया था. मुझे सूचना मिली कि इस संबंध में विधायक कार्यालय पहुंची थी और अपनी चेन छोड़कर चली गई. यह घटना मेरे सामने नहीं घटी." सब-इंस्पेक्टर ने 10 हजार की राशि अधिक मांगे जाने के बात का खंडन किया.

यह भी पढ़ें:खुज्जी विधायक छन्नी साहू का आरटीओ दफ्तर में हाई वोल्टेज ड्रामा, जानिए पूरा मामला

सुर्खियों में रहती है छन्नी साहू:बता दें कि खुज्जी विधायक छन्नी साहू लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं. बीते महीनों अपनी सुरक्षा वापस लौटाने, स्कूटी में सवार होकर विधानसभा पहुंचने के साथ कई मामलों में खुज्जी विधायक चर्चा में रहीं हैं. एक बार फिर मंगलवार को हाई वोल्टेड ड्रामा के साथ विधायक महोदया चर्चा में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details