राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ की सीमा में पड़ोसी राज्यों से आ रहे लोगों को परमिशन के बाद भी एंट्री नहीं दी जा रही है. लगातार लोग बाघ नदी के बॉर्डर इलाके में परेशान हो रहे हैं और 2 से 3 दिनों तक उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है. इस मामले को लेकर जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नेशनल हाईवे-53 में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने साफ तौर पर कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार अगर लोगों को इसी तरीके से परेशान करेगी तो इस मामले में वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदर्शन करेंगे.
बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा में दाखिल होने के लिए दूसरे राज्य के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नेशनल हाईवे-53 में लगातार दो दिन से स्थिति काफी खराब है. गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं. लोग दो दिन तक परमिशन होने के बाद भी छत्तीसगढ़ की सीमा में दाखिल होने के लिए इंतजार कर रहे हैं. जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते ऐसी स्थिति निर्मित हुई है. इस मामले को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता एकजुट होकर लगातार लोगों से चर्चा करते रहे. प्रशासनिक अधिकारियों से भी लगातार इस मामले में पूछताछ करते रहे, हालांकि बॉर्डर इलाके में स्थिति जस की तस बनी हुई है.
पढ़ें- राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पहुंचेंंगे 16 हजार प्रवासी मजदूर, प्रशासन अलर्ट