छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने वालों पर कार्रवाई के लिए बनाई गई टीम

राजनांदगांव के ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नई नीति बनाई गई है. इसके तहत डोंगरगढ़ एसडीएम ने ग्रामीण स्तर पर टीम बनाकर लोगों को जिम्मेदारी सौंपी है. यह टीम बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई करेगी. इस टीम में कोटवार, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, शिक्षक और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को रखा गया है.

कोरोना प्रोटोकॉल , Corona Guideline
कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ना पड़ेगा महंगा

By

Published : May 21, 2021, 5:14 PM IST

राजनांदगांवः जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए डोंगरगढ़ एसडीएम ने पंचायत स्तर पर टीम बनाई है. यह टीम गांव में कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने वाले लोगों पर कार्रवाई करेगी. गांव की इस टीम में कोटवार, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, शिक्षक और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी रहेगी. यह सभी गांव में कोरोना प्रोटोकॉल को तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ 500 रुपए की चालानी कार्रवाई कर सकेंगे.

संक्रमण रोकने के लिए बनाई गई टीम

जिला प्रशासन ने एसडीएम को गांव में संक्रमण रोकने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके लिए माइक्रो प्लानिंग तैयार करने के निर्देश दिए गए थे. इस पर डोंगरगढ़ एसडीएम ने ग्रामीण इलाकों में संक्रमण को रोकने के लिए गांव स्तर पर एक टीम तैयार की है. यह टीम जनपद स्तर पर हर रोज कार्रवाई की जानकारी भेजेगी. यह सभी लोग गांव में होने वाले शादी और अंत्येष्टि जैसे कार्यक्रम में भीड़ पर नजर रखेंगे. भीड़ अधिक होने की स्थिति में एसडीएम को सूचना दी जाएगी. जिससे इस तरह के कार्यक्रमों पर तत्काल रोक लगाई जा सकेगी. इसके अलावा यह टीम ग्रामीण स्तर पर टीकाकरण के लिए भी लोगों को जागरूक करेगी, ताकि संक्रमण को जल्द से जल्द फैलने से रोका जा सके.

कोरिया में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 20 बटालियन जवानों की हुई पदस्थापना

संक्रमण रोकने का प्रयास

इस मामले में एसडीएम अविनाश भोई का कहना है कि गांव में संक्रमण ज्यादा फैल रहा है. रोजाना डोंगरगढ़ ब्लॉक से तकरीबन 50 से 80 मामले सामने आ रहे हैं. डोंगरगढ़ में बढ़ते आंकड़े खतरनाक साबित हो सकते हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए ग्रामीण इलाकों में संक्रमण फैलने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details