छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एडीएम का स्टेनो कोरोना पॉजिटिव, कलेक्ट्रेट परिसर कंटेनमेंट जोन घोषित - collector's steno found Corona positive

राजनांदगांव के एडीएम का स्टेनो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.जिसके बाद से कलेक्ट्रेट परिसर को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. परिसर में बेहद आवश्यक कार्य लेकर आने वाले लोगों को सीमित संख्या में भीतर जाने की अनुमति दी जा रही है.

Additional collector's steno found Corona positive
एडीएम का स्टेनो मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 1, 2020, 1:40 PM IST

राजनांदगांव : जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कलेक्ट्रेट में भी अब संक्रमण पहुंच चुका है. अपर कलेक्टर का स्टेनो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही शहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक निजी बैंक का मैनेजर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

एडीएम का स्टेनो मिला कोरोना पॉजिटिव

कलेक्ट्रेट में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद परिसर को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. कलेक्ट्रेट परिसर के पिछले दरवाजे को सील कर दिया गया है.कलेक्ट्रेट के मेन गेट पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है. जहां बेहद आवश्यक कार्य लेकर आने वाले लोगों को सीमित संख्या में भीतर जाने की अनुमति दी जा रही है. वहीं सभागार में जाने से पहले लोगों को सैनिटाइज करने के बाद जाने दिया जा रहा है. दूसरी ओर रेलवे स्टेशन स्थित निजी बैंक की ब्रांच को सील कर दिया गया है. वहीं स्टाफ को क्वॉरेंटाइन पर भेज दिया गया है.

संक्रमित डॉक्टर से कराया था इलाज
एडीएम के स्टेनो ने शहर के एक संक्रमित डॉक्टर से इलाज कराया था. इस दौरान वह संक्रमण की चपेट में आया. मामले का खुलासा तब हुआ, जब उसकी कॉल हिस्ट्री खंगाली गई, लेकिन इसके बावजूद संदिग्ध माना जा रहा है. स्टेनो आखरी दिन तक ड्यूटी पर तैनात था. स्टेनो के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राजनंदगांव कलेक्ट्रेट में अब हड़कंप मच गया है. संपर्क में आए एडीएम को भी क्वॉरेंटाइन किए जाने की तैयारी है.

संक्रमण से बचने सावधानी बेहद जरूरी
सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि, संक्रमण से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतनी होगी, खासकर शासकीय कार्यालयों में प्रवेश करते समय मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें. ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके में संक्रमण का खतरा अधिक बना रहता है. इसके चलते लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का अनिवार्य रूप से ध्यान रखना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details