राजनांदगांव: संगीत नगरी खैरागढ़ में इन दिनों कोरोना वायरस ने पैर पसार लिए हैं. यहां कोरोना के मामले सामने आने के बाद टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है, साथ ही कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
पूर्ण लॉकडाउन होने के बाद भी यहां कई दुकानें रविवार को खुली रहीं. नगर पालिका प्रशासन ने 5-6 दुकानदारों से जुर्माना वसूल किया है, साथ ही उन्हें नियमों का पालन करने की समझाइश भी दी गई है.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई
प्रतिबंध के बावजूद दुकान खोलने और काम करने के दौरान मास्क का उपयोग नहीं करने के कारण जुर्माना वसूल किया गया है. दाउचौरा वार्ड में मनोहर जैन के नाकोडा ट्रेडर्स से 500 रुपए, खत्री अनाज दुकान से 1500 रुपए, रविचरण देवांगन आटा चक्की से 200 रुपए और इतवारी बाजार में जीतू अग्रवाल के किराना दुकान से 300 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है. इसी तरह गोलबाजार सहित अन्य इलाकों में पसरा लगाए बैठे सब्जी विक्रेताओं को भी समझाइश देकर घर भेजा गया. चालानी कार्रवाई के दौरान पालिका की उप अभियंता दीपाली तंबोली सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.
30 हजार रुपए का काटा गया चालान
इससे पहले भी मास्क का उपयोग नहीं करने और लगातार लापरवाही बरतने वालों पर पुलिस के साथ पालिका की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर कारवाई करते हुए करीब 283 लोगों से करीब 30 हजार से ज्यादा रुपए वसूल किए थे.