राजनांदगांव: शहर में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है. इसके बाद भी शहर के कई व्यापारी जिला प्रशासन के नियमों को ताक में रखकर व्यापार करने से नहीं चूक रहे हैं. शहर के अन्नपूर्णा डेयरी पर नगर निगम ने नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन किए जाने के मामले में कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया है. इसके अलावा मानव मंदिर होटल से 5000 रुपये का जुर्माना निगम ने वसूल किया है.
कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन पर कार्रवाई
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए रात्रिकालीन कर्फ्यू, कोरोना के बढ़ते केस वाले क्षेत्रों को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, शासन के गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करने निर्देश जारी किये गये हैं. इसके बाद भी शहर के कई व्यापारी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं. शहर में ऐसे ही मामलों को लेकर लगातार नगर निगम कार्रवाई कर रहा है. निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी ने सोमवार को नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. जिनमें अन्नपूर्णा डेयरी को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है.
आयुक्त ने पकड़ी लापरवाही
नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी ने शहर भ्रमण के दौरान अन्नपूर्णा डेयरी और मानव मंदिर होटल की लापरवाही को रंगे हाथों पकड़ा. ऐसी स्थिति में उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए होटल पर 5000 रुपये का जुर्माना ठोका है. इसके अलावा अन्नपूर्णा डेयरी को आगामी आदेश तक सील कर दिया गया है. उन्होंने सख्त हिदायत दी है कि प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वाले व्यापारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.