राजनांदगांव:डोंगरगांव प्रशासन ने शहरवासियों और व्यापारियों की मांग पर ही लॉकडाउन किया है, लेकिन इसके बावजूद कई लोग बिना मास्क के बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं. वहीं लॉकडाउन में शहर की कुछ जरूरी दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद करने का आदेश जारी किया गया है. इसके बावजूद कुछ दुकानदार आवश्यक वस्तुओं की आड़ में गैरजरूरी सामान का भी लेनदेन कर रहे हैं.
वहीं किराना सामानों की चोरी-छिपे खरीद-फरोख्त अब व्यापारियों को महंगी पड़ने लगी है. बुधवार को ऐसे ही मामले को लेकर शहर के फर्म लक्ष्मणदास एंड संस पर नगर पंचायत की टीम ने दो हजार रुपए का जुर्माना लगाकर दुकान को बंद करवाया है. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि फर्म के संचालक के द्वारा मेडिकल व्यवसाय की आड़ में दुकान के दूसरे हिस्से से किराना सामानों की बिक्री की जा रही थी. जिसकी शिकायत मिलने पर नोडल ऑफिसर एबीओ जयंत साहू के नेतृत्व में नगर पंचायत की टीम ने मौके पर पहुंचकर शिकायत सही पाई और जुर्माने की कार्रवाई की है. बता दें कि इस लॉकडाउन में अभी तक सिर्फ एक ही चालान काटा गया है.