राजनांदगांव:शराब तस्करी की सूचना पर मंगलवार देर शाम को राजनांदगांव पुलिस ने एक वाहन को घेराबंदी कर पकड़ा. शुरुआती जांच में अवैध शराब का एक बड़ा जखीरा होने की शक पर पुलिस लाइन में वाहन लाया गया. पुलिस ने जांच में पाया कि जब्त पेटियों में खाली बोतलें है. पुलिस को यह खबर थी कि हैदराबाद से रांची जा रहे एक वाहन में कम से कम 800 शराब की पेटियां है. शराब का बड़ा जखीरा होने की आशंका के आधार पर राजनांदगांव सीएसपी लोकेश देवांगन ने जवानों के साथ फरहद चौक में मोर्चा संभाला. जैसे ही वाहन फरहद चौक पहुंचा, पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया.
पूरा मामला पुलिस को मिली गलत सूचना से जुड़ा हुआ है. करीब दो घंटे तक पुलिस लाइन में पेटियों की जांच करने के बाद खाली बोतलों को वापस वाहन में लोड किया गया.