खैरागढ़/राजनांदगांव:कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन प्रशासन को लोगों का साथ नहीं मिल पा रहा है. शहर सहित कई इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. लोग कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने कड़ाई करनी शुरू कर दी है. इस दौरान बिना मास्क घूमने वाले 500 से अधिक बाइक चालकों से 50 हजार रुपये से अधिक की राशि वसूली गई है.
पढ़ें- राजनांदगांव: खैरागढ़ में तीन माह के मुकाबले सितंबर में बढ़े पांच गुना मरीज, एक मौत
नगर पालिका ने शासन के दिशा-निर्देश के बाद अगस्त माह में बिना मास्क के घूमने और वाहन चलाने वालों के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सड़कों पर अभियान चलाया गया था. इस दौरान कई लोगों से जुर्माना वसूला गया था. अभियान के दौरान पालिका की टीम ने कार्रवाई के बाद लोगों को मास्क का वितरण भी किया.