छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खैरागढ़ में प्रशासन सख्त, बिना मास्क घूमने वाले 500 लोगों के खिलाफ कार्रवाई - without masks in Khairagarh

खैरागढ़ में प्रशासन ने बगैर मास्क घूम रहे 500 लोगों पर कार्रवाई की है. प्रशासन ने कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करने और मास्क पहनने की लोगों को हिदायत दी है.

Action on 500 people who roam without masks in Khairagarh
कार्रवाई करती पुलिस

By

Published : Oct 3, 2020, 9:11 PM IST

खैरागढ़/राजनांदगांव:कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन प्रशासन को लोगों का साथ नहीं मिल पा रहा है. शहर सहित कई इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. लोग कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने कड़ाई करनी शुरू कर दी है. इस दौरान बिना मास्क घूमने वाले 500 से अधिक बाइक चालकों से 50 हजार रुपये से अधिक की राशि वसूली गई है.

पढ़ें- राजनांदगांव: खैरागढ़ में तीन माह के मुकाबले सितंबर में बढ़े पांच गुना मरीज, एक मौत

नगर पालिका ने शासन के दिशा-निर्देश के बाद अगस्त माह में बिना मास्क के घूमने और वाहन चलाने वालों के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सड़कों पर अभियान चलाया गया था. इस दौरान कई लोगों से जुर्माना वसूला गया था. अभियान के दौरान पालिका की टीम ने कार्रवाई के बाद लोगों को मास्क का वितरण भी किया.

अभियान के तहत की कार्रवाई

अगस्त माह में बिना मास्क के घूमने और वाहन चलाने वालों पर पालिका प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की थी. नगर पालिका के सामने, बख्शी स्कूल के सामने, टैंपो चौक, बस स्टैंड आदि जगहों पर बिना मास्क के घूमने वालों पर कार्रवाई के लिए 4 दिन अभियान चलाया गया. 4 दिनों में कुल 13 हजार लोगों पर कार्रवाई की.

सितंबर में वसूले साढ़े 37 हजार

संक्रमण बढ़ने के साथ ही पालिका ने कार्रवाई तेज की. यहीं वजह है कि पालिका ने सितंबर माह में ही साढ़े 37 हजार रुपये से अधिक की राशि वसूली है. इस दौरान 380 लोगों पर चलानी कार्रवाई की है. लोगों को मास्क लगाने की हिदायत भी दी. वहीं कोविड-19 नियमों की सख्ती से पालन करने की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details