राजनांदगांवः बसंतपुर थाना क्षेत्र के गंज मंडी बसंतपुर के ज्वेलरी शॉप में चोरी (Theft in the jewelery shop of Ganj Mandi Basantpur) हो गई थी. अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था. उन्होंने 18-19 दिसंबर की रात ज्वेलरी शॉप से ज्वेलरी पर ही हाथ साफ कर दिया था. पुलिस ने चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें तीन नाबालिगों ने गोवा घूमने जाने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया. करीब चार किलो चांदी की जेवरात के साथ पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया. गंज मंडी बसंतपुर में चोरी का खुलासा (Disclosure of theft in Ganj Mandi Basantpur) एडिशनल एसपी शहर ने प्रेस वार्ता के माध्यम से किया.
शहर के बसंतपुर गंज मंडी लाइन में एक ज्वेलरी शॉप में चोरों ने चोरी की घटना को दिया. ज्वेलरी शॉप के संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर चारों आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की निशानदेही पर चांदी के जेवर बरामद (silver jewelery recovered) किया गया. घटना के संबंध में जब पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि नए साल में गोवा घूमने जाने के लिए चोरी की घटनाओं को उन्होंने अंजाम दिया था ताकि इस जेवर को बेचकर गोवा जा सकें.