राजनांदगांव: जिले में ऑनलाइन ठगी की घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को 3 राज्यों की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी रिटायर्ड पुलिस कर्मियों के पेंशन खातों को निशाना बनाते थे और खाता अपडेट करने के नाम पर खाते से मोटी रकम पार कर देते थे. आरोपियों ने राज्य के अलग-अलग जिलों में ऐस वारदात को अंजाम दिया. जिसके चलते पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई करते हुए बिहार से 5 आरोपियों को पकड़ा है.
अंबागढ़ चौकी इलाके में रिटायर्ड एएसआई से उनके पेंशन खाते को अपडेट करने के नाम पर 18 लाख 33 हजार की रकम आरोपियों ने पार कर दी थी. ऐसी ही घटना महासमुंद और दंतेवाड़ा जिले में भी रिटायर्ड पुलिस कर्मियों के साथ हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए राजनांदगांव पुलिस ने अन्य जिलों के पुलिस अफसरों की संयुक्त टीम गठित की.
बिहार से हुई आरोपियों की गिरफ्तारी
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों का नंबर ट्रेस किया. जिसका कनेक्शन झारखंड और बिहार से जुड़ा मिला. इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने झारखंड और बिहार पुलिस के साथ मिलकर इन आरोपियों की धरपकड़ की. राजनांदगांव एसपी जितेंद्र शुक्ल ने बताया कि बाबर अली, मनोज कुमार राय, रोहित यादव, पिंटू कुमार मंडल, जितेंद्र चौधरी समेत पांचों आरोपियों को बिहार के बांका जिले से गिरफ्तार किया है.