छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रिटायर्ड पुलिसकर्मियों के खाते से पार करते थे रकम, 3 राज्यों की पुलिस ने धर दबोचा

By

Published : Jul 26, 2020, 10:51 PM IST

ऑनलाइन ठगी की घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. तीन राज्यों की पुलिस ने मिलकर इन आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी पाई है. सभी आरोपी खाता अपडेट करने के नाम पर रुपए पार किया करते थे.

Accused of online cheating got arrested
ठगी के आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव: जिले में ऑनलाइन ठगी की घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को 3 राज्यों की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी रिटायर्ड पुलिस कर्मियों के पेंशन खातों को निशाना बनाते थे और खाता अपडेट करने के नाम पर खाते से मोटी रकम पार कर देते थे. आरोपियों ने राज्य के अलग-अलग जिलों में ऐस वारदात को अंजाम दिया. जिसके चलते पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई करते हुए बिहार से 5 आरोपियों को पकड़ा है.

ठगी के आरोपी गिरफ्तार

अंबागढ़ चौकी इलाके में रिटायर्ड एएसआई से उनके पेंशन खाते को अपडेट करने के नाम पर 18 लाख 33 हजार की रकम आरोपियों ने पार कर दी थी. ऐसी ही घटना महासमुंद और दंतेवाड़ा जिले में भी रिटायर्ड पुलिस कर्मियों के साथ हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए राजनांदगांव पुलिस ने अन्य जिलों के पुलिस अफसरों की संयुक्त टीम गठित की.

बिहार से हुई आरोपियों की गिरफ्तारी

जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों का नंबर ट्रेस किया. जिसका कनेक्शन झारखंड और बिहार से जुड़ा मिला. इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने झारखंड और बिहार पुलिस के साथ मिलकर इन आरोपियों की धरपकड़ की. राजनांदगांव एसपी जितेंद्र शुक्ल ने बताया कि बाबर अली, मनोज कुमार राय, रोहित यादव, पिंटू कुमार मंडल, जितेंद्र चौधरी समेत पांचों आरोपियों को बिहार के बांका जिले से गिरफ्तार किया है.

महिला अफसर ने नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों से ठगे 15 करोड़, शिकायत दर्ज होते ही फरार

पुलिस ने की तेज कार्रवाई

बता दें कि 15 जुलाई को अंबागढ़ चौकी से ठगी का ये मामला सामने आया था. इसके बाद से पुलिस छानबीन कर रही थी और अन्य जिलों से संपर्क करने पर पता चला कि इसी तरह की घटनाएं महासमुंद, कांकेर, दंतेवाड़ा, रायपुर और सरगुजा में भी हुई है. शिकायतकर्ता भगवान सिंह सलामे ने रिपोर्ट में बताया कि 15 जुलाई को अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके अपने आप को पेंशन अधिकारी बताते हुए बैंक खाते की पूरी जानकारी ली. इसके बाद आरोपी ने उनके खाते से 18 लाख 33 हजार की रकम पार कर दी.

मोबाइल, लैपटॉप सहित रकम बरामद

पुलिस की संयुक्त टीम जब बिहार पहुंची तो आरोपियों के पास से 7 मोबइल, 2 लैपटॉप, 1 कलर प्रिंटर, 12 विभिन्न बैंकों के एटीएम, 4 आधार कार्ड और अन्य सामान सहित 3 लाख 62 हजार रुपए नगद बरामद किए . जबकि ठगी की राशि लगभग 40 लाख रुपए थी. मामले में एसपी जितेंद्र शुक्ल ने बताया कि ठगी का मास्टरमाइंड अभी फरार है. पुलिस मास्टरमाइंड की तलाश में लगी हुई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details