छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: दोस्त की हत्या करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार - राजनांदगांव में दोस्त की हत्या का मामला

राजनांदगांव में पिछले दिनों हुए मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. आरोपी मृतक युवक का दोस्त है.

accused of muder arrested in rajnandgaon
accused of muder arrested in rajnandgaon

By

Published : Sep 18, 2020, 10:48 PM IST

राजनांदगांव: बीते 2 सितंबर को मोहला थाना क्षेत्र के कुदुमकसा तालाब के पास एक युवक की अज्ञात आरोपी ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी. मोहला पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी.

छानबीन में पता चला है कि मृतक का नाम रामू उर्फ रामलाल पासवान है. जो भोरसद जिला समस्तीपुर बिहार का रहने वाला था. मृतक सोमनी के राजस्थानी ढाबा में काम करता था. जांच के दौरान ही पता चला कि राजस्थानी ढाबा के बगल में सहजाद आलम के गैरेज में काम करने वाले युवक खुमान साहू उर्फ बिट्टू की मृतक से गहरी दोस्ती थी. पुलिस ने शक के आधार पर खुमान साहू से पूछताछ की. जिसमें खुमान साहू ने हत्या करना स्वीकार किया है.

प्रेमिका की हत्या की नीयत से आया था आरोपी

आरोपी ने बताया कि 1 सितंबर की रात वह अपनी प्रेमिका की हत्या की नियत से कुदूमकसा गांव आया था. जहां उसने तिगद्दा तालाब के पास मृतक के साथ शराब का सेवन किया. जिसके बाद खुमान साहू ने प्रेमिका को निर्धारित स्थान पर बुलाया वो नहीं आई और उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया. ऐसे में खुमान का दोस्त उसे घर चलने को कहने लगा. जिससे गुस्से में आकर खुमान ने अपने ही दोस्त की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी.

न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया आरोपी

मोहला पुलिस ने हत्या के आरोपी खुमान साहू उर्फ बिट्टू को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से मजिस्ट्रेट ने आरोपी को न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details