राजनांदगांव: शहर के लालबाग थाना क्षेत्र के समीप एक दुकान के चौकीदार की पत्थर से कुचलकर हत्या के कुछ घंटों के भीतर पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में लिया है. ग्रामीण थाना लालबाग से महज कुछ मीटर दूर हुए मर्डर से सनसनी फैल गई.
पढ़ें:कांकेर: फर्जी नक्सली बन व्यापारियों से मांगी फिरौती, 7 लोग गिरफ्तार
शुक्रवार सुबह हुई चौकीदार की हत्या
चौकीदार की पत्थर से कुचलकर हत्या मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह केजीएन डिस्पोजल दुकान में 70 वर्षीय तीरथ यादव का शव खून से लथपथ मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. दुकानदार और दूसरे कारोबारियों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी की खोजबीन शुरू की.
चौकीदार की हत्या की छानबीन बताया जा रहा है कि मृतक तीरथ यादव करीब 15 साल से उस दुकान की चौकीदारी कर रहा था. शुक्रवार सुबह उसे मृत हालत में देखने के बाद कोतवाली पुलिस को जानकारी दी गई. मृतक के सिर और शरीर के दूसरे हिस्से में गहरे जख्म पाए गए. पढ़ें:कोरबा: यूरिया घोटाला सामने आने के बाद 4 दुकानों का लाइसेंस रद्द
बीड़ी नहीं देने पर हत्या का शक
पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए प्रभात नगर से एक युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है. उससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि बीड़ी नहीं देने पर बीती रात को आरोपी और मृतक के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद गुस्से में आकर आरोपी ने पत्थर और बाल्टी से मृतक पर ताबड़तोड़ प्रहार किया, जिससे उसकी मौत हो गई.