राजनांदगांव: मोबाइल चोरी के आरोप में कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाते हुए आरोपी मौके से फरार हो गया.
पेंड्री अटल आवास निवासी दीपक मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ा गया था. पुलिस उसे न्यायालय में पेश करने लेकर आई थी, लेकिन इस दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा.
राजनांदगांव : चकमा देकर भाग निकला आरोपी, कोट में पेशी के लिए ले जा रही थी पुलिस
मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ा गया था आरोपी. पुलिस उसे न्यायालय में पेश करने लेकर आई थी. इस दौरान पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा.
उठाया भीड़ का फायदा
बताया जा रहा है कि पुलिस अलग-अलग मामले में तकरीबन 20 कैदियों को कोर्ट में पेश करने वाली थी. दीपक कैदियों के झुंड का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया. मजे की बात यह है कि पुलिस को इस बात की खबर देर से लगी और आरोपी गिरफ्त से बाहर हो गया.
सरगर्मी से की जा रही तलाश
पुलिस की मौजूदगी के बाद दीपक कैसे फरार हुआ यह जांच का विषय है. क्योंकि न्यायालय में पेश करने के दौरान अपराधियों को हथकड़ी पहनाकर लाया जाता है. इसके बावजूद दीपक कैसे फरार हुआ. इस बात का जवाब पुलिस भी नहीं दे पा रही है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी दीपक की सरगर्मी से तलाश कर रही है. वहीं पुलिस अपने ही महकमे के जवानों से पूछताछ भी करने में लगी है.
मामले में सीएसपी अनूप लकड़ा का कहना है कि आरोपी को पेशी के लिए कोर्ट में ले जाया जा रहा था, जहां से वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.