छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: डबल मर्डर केस में 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल - डबल मर्डर केस में 2 आरोपी गिरफ्तार

होली के दौरान रंग लगाने को लेकर डोंगरगांव में दो गुटों के बीच झड़प हो गई. जिसमें दबंगों ने 3 लोगों की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पवन वैष्णव, शुभम वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया है.

डबल मर्डर केस के आरोपी गिरफ्तार
डबल मर्डर केस के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 11, 2020, 8:42 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 9:39 PM IST

राजनांदगांव/डोंगरगांव : मंगलवार देर शाम नगर के वार्ड 8 कैरियाटोला में हुए डबल मर्डर केस में आरोपी पवन वैष्णव, शुभम वैष्णव और शरद वैष्णव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिन दो लोगों की हत्या हुई है वह दोनों सगे भाई थे. दोनों के अंतिम संस्कार के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया था. शोक सभा में क्षेत्रीय विधायक दलेश्वर साहू और जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष दिनेश गांधी पहुंचे थे.

डबल मर्डर केस के आरोपी गिरफ्तार

शव यात्रा के दौरान तनावपूर्ण माहौल था. ज्यादातर लोग मृतक भाईयों का अंतिम संस्कार आरोपियों के घर के सामने ही करने पर अड़े थे, लेकिन समझाइश के बाद लोगों ने मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया. इधर गांव में चारों ओर पुलिस का कड़ा पहरा था.

आरोपी पहुंचे जेल

पुलिस ने तीनों आरोपियों को जो कि रिश्ते में चाचा भतीजे हैं उन्हें गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिय गया. मर्डर में इस्तेमाल किए गए हथियार को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

यह था पूरा मामला

जिला मुख्यालय से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर करियाटोला गांव में दबंगों ने दो लोगों की हत्या कर दी थी. मिली जानकारी के मुताबिक होली में रंग लगाने को लेकर दो गुटों के बीच लड़ाई हो गई थी. रंग लगाने से भड़के दबंग परिवार के तीन लोगों ने गणेश पटौदी और कृपाराम की जमकर पिटाई कर दी. इसकी सूचना मिलते ही युवक की मां मौके पर पहुंची, जहां उसकी आंखों के सामने ही उसके बेटे और पड़ोसी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वहीं बीच बचाव में आए उसके दूसरे और बेटे कोमल पटौदी और एक व्यक्ति को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया था.

Last Updated : Mar 11, 2020, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details