छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में तंबाकू की बिक्री करते आरोपी गिरफ्तार - चिचोला पुलिस चौकी

राजनांदगांव में तंबाकू की घूम-घूम कर बिक्री करते शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 200 किलोग्राम तंबाकू जब्त किया गया (Accused arrested for selling Tobacco in Rajnandgaon) है.

selling Tobacco
तंबाकू की बिक्री

By

Published : Jul 30, 2022, 7:38 PM IST

राजनांदगांव:राजनांदगांव में लगातार बढ़ते क्राइम को लेकर पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है. राजनांदगांव एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के दिशा-निर्देश में पुलिस सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार वाहन चेकिंग कर रही है. जिसमें आज के चिचोला चौकी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 200 किलोग्राम तंबाकू जब्त किया (Accused arrested for selling Tobacco in Rajnandgaon) है.

राजनांदगांव में तंबाकू की बिक्री

घूम-घूम कर बेच रहा था तंबाकू:चिचोला पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने ग्राम रामपुर के पास वाहन चेकिंग के दौरान बाग नदी की ओर से आ रहे महाराष्ट्र के एक चार पहिया वाहन से 200 किलोग्राम तंबाकू जब्त किया है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसडीओपी कृष्णा पटेल ने बताया कि पुलिस चौकी चिचोला को जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति घूम-घूम कर क्षेत्र में तंबाकू बिक्री कर रहा है. पुलिस ने उस व्यक्ति से मामले में पूछताछ की. पूछताछ के दौरान तंबाकू बेचने और रखने संबंधी कोई वैध कागज पेश नहीं किया गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी घनश्याम सेंडे के पास से कुल 200 किलोग्राम तंबाकू और एक चार पहिया वाहन जब्त किया है. पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें:कवर्धा में गांजा तस्करी, एक महिला सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

अलर्ट मोड पर पुलिस: बता दें कि जिले के सीमावर्ती थाने चौकी क्षेत्रों में लगातार अवैध शराब गांजा तंबाकू सहित अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है. लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसी कड़ी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन चेकिंग पॉइंट लगाकर चेकिंग की.जिसमें 200 किलोग्राम तंबाकू पुलिस ने जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details