छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डोंगरगढ़: ABVP ने की परीक्षा शुल्क वापस करने की मांग, कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन - परीक्षा शुल्क वापस करने की मांग

ऑनलाइन परीक्षा के दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं को खुद के खर्च से उत्तर पुस्तिका खरीदनी पड़ रही है. ABVP ने शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर परीक्षा शुल्क वापस करने की मांग की है.

ABVP demands refund of examination fee
कुलपति के नाम ज्ञापन

By

Published : Sep 25, 2020, 12:10 AM IST

Updated : Sep 25, 2020, 6:56 AM IST

राजनांदगांव/डोंगरगढ़: कोरोना महामारी की मार शिक्षा जगत पर भी पड़ी है, जिसके कारण विश्वविद्यालय का वार्षिक कैलेंडर भी प्रभावित हुआ है. कॉलेज के छात्र-छात्राओं की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से हो रही है. Fसकी वजह से परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का अतिरिक्त व्यय छात्रों को खुद वहन करना पड़ रहा है. इस विषय पर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की डोंगरगढ़ इकाई ने शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य से मुलाकात की.

ABVP ने की परीक्षा शुल्क वापस करने की मांग

ABVP के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं की परीक्षा शुल्क जल्द से जल्द वापस करने की मांग की है. उन्होंने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग यूनिवर्सिटी के कुलपति के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि ABVP हमेशा से छात्र हितों के लिए संघर्ष करती आई है और आगे भी करेगी. ABVP कार्यकर्ताओं ने कहा कि बहुत से छात्र आर्थिक रूप से कमजोर हैं, ऐसे में परीक्षा के लिए इन छात्रों का खुद के खर्च से उत्तर पुस्तिका खरीदना मुश्किल है.

पढ़ें-रायपुर की सड़कों पर लॉकडाउन का जायजा लेने निकले कृषि मंत्री रविंद्र चौबे

परीक्षा शुल्क वापस करने की मांग

ABVP कार्यकर्ताओं ने कहा कि कॉलेज के छात्र-छात्राओं की परीक्षा शुल्क वापस करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया है. इस दौरान बादल सिंह, कौशल महोबिया, पूर्वा समर्थ, अमन नामदेव, शुभम अग्रवाल, डीकेस साहू, पुष्प तराने,रंजीत यादव, सोनल तिवारी, विकास महोबिया, कुश मालेकर, मंजीत यादव, अभिषेक देवांगन, कैलाश मेश्राम, रूपाली फुले, विजित विजयवार, साक्षी शर्मा सहित अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 25, 2020, 6:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details