छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अनमोल इंडिया से कोई नाता नहीं, करूंगा मानहानि का मुकदमा: अभिषेक सिंह

अभिषेक सिंह ने कहा कि उनके खिलाफ की गई शिकायत पूरी तरह बेबुनियाद है. इस कंपनी से उनका कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा, सोची-समझी रणनीति के तहत मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है.

पूर्व सांसद अभिषेक सिंह

By

Published : Jul 7, 2019, 7:26 AM IST

राजनांदगांव. चिटफंड कंपनी अनमोल इंडिया के स्टार प्रचारक होने के आरोपों से घिरे पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि, उनके खिलाफ की गई शिकायत पूरी तरह बेबुनियाद है. इस कंपनी से उनका कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा, सोची-समझी रणनीति के तहत मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही उन्होंने अनमोल इंडिया के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी.

पूर्व सांसद अभिषेक सिंह

'जन प्रतिनिधि होने के नाते वहां गया था'

अभिषेक सिंह ने कहा कि सांसद बनने के एक महीने बाद उन्हे राजनांदगांव में संचालित स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम में बुलाया गया था. जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं वहां गया था.

'मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश'

यदि इस कार्यक्रम में जाने के कारण ही कोई मुझ पर अनमोल इंडिया कंपनी का स्टार प्रचारक होने का आरोप लगाता है तो ये समझ से परे है. उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश बताते हुए कहा कि 'कोर्ट में इस मामले की प्रक्रिया चल रही है. फैसला आने के बाद सब साफ हो जाएगा'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details