छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

क्या साहू फैक्टर काट सकता है रमन सिंह का टिकट ? - loksabha election 2019

राजनांदगांव जिला बीजेपी के पदाधिकारियों ने केंद्रीय चुनाव समिति को पत्र लिखकर एक बार फिर से अभिषेक सिंह को राजनांदगांव लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की है.

राजनांदगांव

By

Published : Mar 23, 2019, 9:11 PM IST

Updated : Mar 24, 2019, 12:05 AM IST

राजनांदगांव: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशी चयन में पीछे चल रही है. राजनांदगांव से बीजेपी अभी तक प्रत्याशी का चयन नहीं कर पाई है. वहीं वर्तमान सांसद अभिषेक सिंह का टिकट कटने की संभावना को देखते हुएजिला बीजेपी के पदाधिकारियों ने उनके लिए लॉबिंग शुरू कर दी है.

वीडियो

जिला बीजेपी के पदाधिकारियों ने केंद्रीय चुनाव समिति को पत्र लिखकर एक बार फिर से अभिषेक सिंह को राजनांदगांव लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की है. राजनांदगांव लोकसभा सीट से 2014 में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह को टिकट दिया गया था, लेकिन वर्तमान में उनके नाम पर संशय बना हुआ है.

राजनांदगांव लोकसभा सीट को लेकर बीजेपी अब तक प्रत्याशी का चयन नहीं कर पाई है. इस बीच इस लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का नाम भी सामने आ रहा है. वर्तमान सांसद अभिषेक सिंह का टिकट कटने के बाद रमन सिंह का नाम इस सीट से सामने आया है, लेकिन अब तक केंद्रीय चुनाव समिति ने उनके नाम पर मुहर नहीं लगाई है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस सीट पर रमन सिंह और पूर्व सांसद मधुसूदन यादव के नाम को लेकर चर्चा लगातार बनी हुई है. वहीं कांग्रेस ने इस लोकसभा सीट से साहू प्रत्याशी को टिकट दे दिया है. इसे लेकर बीजेपी में एक बार फिर साहू समीकरण को लेकर विचार हो रही है.

Last Updated : Mar 24, 2019, 12:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details