राजनांदगांव : आम आदमी पार्टी ने रोजगार के मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. रोजगार के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी ने जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाकर प्रदेश सरकार को जगाने की कोशिश की है. प्रदेश अध्यक्ष कोमल उपेंडी राजनांदगांव पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मिलकर अभियान का जायजा लिया.
पुलिस और शिक्षक भर्ती को लेकर CM हाउस घेराव की तैयारी जोरदार हुआ स्वागतप्रदेश अध्यक्ष के राजनांदगांव पहुंचते ही उनका जोरदार स्वागत किया गया. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश संगठन मंत्री संदीप सिंह राणा व जिला अध्यक्ष खेमराज वर्मा के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया इसके बाद जिला अध्यक्ष खेमराज वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को ऑक्सीमीटर की विशेषता और इसके उपयोग करने के तरीके बताए. उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए यह बेहद कारागार साबित हुआ है. दिल्ली जो की सर्वाधिक संक्रमित जगह थी ऐसी जगह में इसके प्रयोग से लोगों की जान समय रहते बचाई जा सकी. सीएम हाउस का होगा घेराव
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही थी, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी. बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाना चाहिए था, लेकिन पिछले 2 सालों से ऐसा नहीं हुआ. ऐसे ही गंभीर मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी 13 अक्टूबर को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी.
पढ़ें :कोरोना LIVE : पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 78,512 मामले, कुल आंकड़ा 36 लाख के पार
बांटे गए ऑक्सीमीटर
दिल्ली की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी आम आदमी पार्टी कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए अपने कार्यकर्ताओं के जरिए लोगों का ऑक्सीजन लेवल चेक करने की तैयारी कर रही है.प्रदेश स्तर पर आम आदमी पार्टी ने अपने विधानसभा प्रभारियों को ऑक्सीमीटर बांटे हैं, जिसके जरिए लोगों का ऑक्सीजन लेवल चेक किया जाएगा.प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि अगर ऑक्सीजन लेवल कम आता है तो वे संक्रमित हो सकते हैं. ऐसी स्थिति में उन्हें डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी जाए, ताकि समय रहते उनका उपचार हो सके. उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति का ऑक्सीजन लेवल सबसे पहले कम होता है, इस कारण अन्य लक्षण भी उभरते हैं.
छत्तीसगढ़ में लंबे समय से आम आदमी पार्टी बेरोजगारों को रोजगार देने की लड़ाई लड़ रही है. आम आदमी पार्टी ने इसके लिए हस्ताक्षर अभियान भी छेड़ दिया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में शिक्षक, पुलिस नगर सेना की भर्ती रुकी हुई है. इस कारण बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को उठाते हुए हस्ताक्षर अभियान चला रही है, ताकि सरकार को बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में पहल करनी पड़ी. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता राजनांदगांव पहुंचे, यहां अभियान का जायजा लिया गया. जिला पदाधिकारियों से मिलकर आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय की गई.