राजनांदगांव:छत्तीसगढ़ में चुनाव पास आते ही रैली और प्रदर्शनों का सिलसिला चालू हो जाता है. प्रदर्शनकारी रैली और धरने के जरिए सरकार से अपनी मांगे मनवाने की कोशिश करते हैं. इसी कड़ी में राजनांदगांव में भी बिहान समूह की महिलाओं ने रैली निकाली और सरकार पर मांगे पूरी करने दबाव बनाने की कोशिश की. कलेक्ट्रेट के पास 4 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठी छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय आजीविका मिशन की महिलाओं ने शुक्रवार को रैली निकाली. रैली के जरिए महिलाओं ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को पूरा करने छत्तीसगढ़ सरकार से अपील की. महिलाएं पिछले कई दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी हुई हैं.
24 मार्च से महिलाएं कर रही हड़ताल:बिहान कैडर संघ कैडरों को नियुक्ति प्रमाण पत्र जारी करना, कैडरों की नियमित करना, मानदेय बढ़ाने और कैडरों को हर महीने मानदेय दिए जाने की मांग को लेकर 24 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रही हैं. शुक्रवार को महिलाओं ने बड़ी संख्या में शहर के महावीर चौक होते हुए विभिन्न मार्गों से रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए शहर भर में घूमते हुए कलेक्ट्रेट के पास पहुंची. महिलाओं ने मांग पूरा नहीं होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने की बात कही है.