राजनांदगांव: कहते हैं दान करने वाले का मान रखना चाहिए और जब दान करने वाले रामशरण देवांगन जैसे हों तो बिल्कुल करना चाहिए. इस कोरोना आपदा के दौर में आपने कई नामचीन लोगों के किए दान की खबर पढ़ी होगी. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बुजुर्ग से मिलवाने जा रहे हैं, जो भले अपनी जिंदगी मुश्किल से गुजार रहे हों लेकिन दुनिया को दर्द में नहीं देख पा रहे.
कोविड 19: 80 साल की उम्र, टेलरिंग करके घर चलाने वाले ने दान किए 51 हजार रुपए - राजनांदगांव टेलर डोनेशन
राजनांदगांव के डोंगरगढ़ ब्लॉक के 80 साल के रामशरण देवांगन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 हजार रुपये दान किए हैं. रामशरण देवांगन टेलर हैं और अपने परिवार में इकलौते कमाने वाले हैं.
डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम भोथली निवासी 80 साल के रामशरण देवांगन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 हजार रुपये दान किए हैं. इस बुजुर्ग ने काफी मेहनत से कमाई अपने जीवन भर की जमा पूंजी देश के नाम कर दी है. रामशरण देवांगन टेलर हैं और अपने परिवार में इकलौते कमाने वाले हैं. इसके बाद भी उन्होंने अपने भीतर मानव सेवा भावना रखते हुए लोगों के लिए एक मिसाल पेश की है.
जब भी देश का सामना विषम परिस्थितियों से होता है, सरकार लोगों से सहयोग की अपेछा करती है. सरकार पूंजीपतियों से अपील करती है तो कई हाथ मदद को आगे आते हैं, लेकिन जब कोई गरीब इतनी बड़ी रकम दान करे तो सिर वाकई सम्मान में झुक जाता है.