राजनांदगांव: डोंगरगांव क्षेत्र की एक बुजुर्ग महिला राजबती ने अपने आप में एक मिशाल पेश की है. ऐसे लोगों के लिए जो कोरोना महामारी के दौर में कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं और अधिकतर लोग इससे भयभीत हो रहे हैं. राजबती के मिशाल बनने की वजह 99 साल की उम्र में कोरोना वायरस को मात देना है.
पढ़ें-राजनांदगांव: डोंगरगांव में कोरोना से एक ही परिवार में तीसरी मौत, दो भाइयों के बाद बहन ने तोड़ा दम
राजबती डोंगरगांव के ग्राम धौंराभांठा की रहने वाली है. जहां अपनी बुलंद हौसले के बलबूते कोरोना से जंग जीत सकुशल अपने घर वापस लौटी है. इसके पीछे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसके चलते राजबती ने कोरोना जैसी महामारी को भी हरा दिया.